बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का पॉपुलर शो बिग बॉस 14 में इन दिनों वाइल्ड कार्ड एंट्री चल रही है. वहीँ कुछ हफ़्तों से घर के माहौल में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. घर से तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना ख़ान और गौहर ख़ान के जाने के बाद से भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीँ पहले हफ्ते के एविक्शन की शुरुआत में ही काफी चीजें शुरू हो चुकीं थी. जिसके बाद से घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले ही कविता कौशिक, शार्दुल पंडित और नैना सिंह को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है. अब बारी है नए शख्स की.
वहीँ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बताया जा रहा है कि नताशा स्टैनकोविक के पूर्व प्रेमी अली गोनी को बिग बॉस के घर में एंट्री दी जानी वाली है. नताशा स्टैनकोविक के बाद अली को जास्मिन भसीन का अच्छा दोस्त बताया जाता रहा है. घर से बाहर रहते हुए अली सोशल मीडिया पर लगातार जस्मिन का समर्थन करते हुए दिखे हैं. अब अगर वह घर में आते हैं, तो समीकरण बदल भी सकता है. हालांकि, कुछ समय पहले अली को अपना बार-बार दोस्त बताए जाने पर आपत्ति भी जताई थी.
मीडिया की ख़बरों के अनुसार यह भी तय माना जा रहा है कि अली गोनी की एंट्री अब तय है. वहीँ खबर यह भी है की नवंबर के पहले हफ्ते में अली को घर में एंट्री मिल सकती है. इस रिपोर्ट में सूत्र ने बताया है, जस्मिन फिलहाल घर में मजबूत हो रही हैं. और अली वहां जाकर एक अच्छे सहयोगी बन सकते हैं. बात यह है कि दोनों एक दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम बन सकते हैं. इसे ज्यादा इंटरेस्टिंग क्या हो सकता है कि दोनों एक दूसरे से लंबे सयम अटैच्ड रहे हैं.
हालांकि यह भी खबर आ रही है कि दोनों कपल्स होने के बावजूद भी इस बात को पब्लिक्ली अनाउंस नहीं किया थी. ऐसे में बिग बॉस के घर में अगर कोई कमेस्ट्री दोनों के बीच बनाती है, तो यह काफी मजेदार हो सकता है. अब देखना कि आने वाले हफ्ते में बिग बॉस का घर कैसे रुख़ बदलता है? वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में आई कविता कौशिक ने काफी उथल-पुथल मचाई है.
Also Read: दिशा पाटनी ने रेड मिनी ड्रेस में ढाया कहर, फैंस की धड़कनें तेज
Also Read: बीच समंदर अलाया फर्नीचरवाला ने कराया बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट, हॉट अंदाज देख मदहोश हुए फैंस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )