रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 20 नवंबर को सात फेरे लेंगे. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी इटली में होगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस ड्रीम वेडिंग में चुनिंदा 30 मेहमान बुलाए जाएंगे. दीपिका-रणवीर से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी. दीपिका के करीबी ने बताया, दीपिका को इटली बहुत पसंद है, इस वजह से एक्ट्रेस ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की है.

दीपिका-रणवीर की शादी की डेट फाइनल होते ही दोनों स्टार्स को बधाई मिलने लगी है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कबीर बेदी का है. उन्होंने लिखा, nice couple! nice venue in Italy! nice event! Wishing @RanveerOfficial and @deepikapadukone an exquisite wedding, and a time period of happiness इटली में शादी के बाद दोनों स्टार्स बॉलीवुड में अपने सभी दोस्तों को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे.

दीपिका और रणवीर ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन अफवाहों की मानें तो दोनों साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दीपवीर के नाम से फैंस के बीच मशहूर इस जोड़े ने साथ में गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया है.
दीपिका-रणवीर की ड्रीम वेडिंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बारे में स्टार्स की तरफ से कोई बयान नहीं अाया है. लेकिन इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने शादी के बारे में कहा था- इन सब के बारे में मैं सोचता हूं. मैं जिंदगी और काम के बीच संतुलन रखने की कोशिश करता हूं. काम के साथ ये सब भी मेरे दिमाग में है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































