अजित बोले- NCP में हूं, BJP के साथ बनाएंगे सरकार, शरद पवार का जवाब- भ्रम न फैलाएं, एनसीपी तो शिवसेना के साथ है

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में अब तक यही सवाल गूंज रहा था कि आखिर सरकार किसकी होगी? अब यह भी एक सवाल पूछा जाने लगा है कि आखिर एनसीपी किसकी है? एक तरफ देवेंद्र फडणवीस के साथ डेप्युटी सीएम की शपथ लेने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) दावा कर रहे हैं कि एनसीपी बीजेपी के साथ है तो अब उनके चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस पर जवाब दिया है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित के जवाब में ट्वीट किया है, ‘बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. एनसीपी ने एकमत से सरकार गठन के लिए शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला लिया है.’ उन्होंने कहा कि अजित पवार का बयान गलत है और लोगों को भ्रमित करने वाला है. वह लोगों के बीच भ्रम पैदा कर गलत धारणा बनाना चाहते हैं.


दरअसल, इससे पहले डेप्युटी सीएम अजित पवार ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं एनसीपी में ही हूं और शरद पवार हमारे नेता हैं, बीजेपी-एनसीपी का गठबंधन राज्य में अगले 5 सालों के लिए स्थिर सरकार देगा. राज्य और आम लोगों के कल्याण के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम करेगी, अजित पवार के ट्वीट से साफ है कि वो बीजेपी का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं.


अजित पवार की ओर से ट्वीट में यह लिखा जाना कि बीजेपी और एनसीपी की सरकार 5 साल तक चलेगी, यह बताता है कि वह अब भी खुद को पार्टी के विधायक दल का नेता मानते हैं. साफ है कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट में उनकी ओर से दिए समर्थन पत्र का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा विश्वास मत के दौरान भी अजित पवार की ओर से विधायक दल के नेता के तौर पर विप जारी की जा सकती है.


उन्होंने अपना ट्विटर स्टेटस बदलकर उपमुख्यमंत्री कर लिया था. पहले वह अपने ट्विटर स्टेटस पर एनसीपी नेता लिखे हुए थे. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश के जवाब में उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए राज्य में स्थायी सरकार देने के बात कही है. अजित पवार ने 22 नवंबर के बाद अपना ट्विटर अकाउंट आज एक घंटा पहले अपडेट किया. उन्होंने अपना ट्विटर स्टेटस भी बदल लिया है. उन्होंने प्राप्त बधाई संदेशों का भी एक-एक कर जवाब दिया.


Also Read: जानें उस ‘कमाल’ की इनसाइड स्टोरी, कि किसी और की तरफ जा रही सीएम की कुर्सी ‘फिलहाल’ फड़नवीस की हो गई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )