Kerala Floods: फंसे लोगों को ऐसे ट्रैक करेगा Google Person Finder

 

Google ने केरल में भारी बारिश और बाढ़ से उपजी स्थिति और वहां फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए Person Finder टूल रोल आउट कर दिया है, जिसकी मदद से वहां लापता हुए लोगों को खोजा जा सकेगा। गौरतलब है कि पिछले 100 साल के इतिहास में केरल में सबसे विनाशकारी बाढ़ आई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 167 तक पहुंच गई है। राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में पर्सन फाइंडर टूल लोगों की मदद के लिए आगे आया है।

 

इस टूल को डेस्कटॉप या फिर मोबाइल से लॉग-इन कर बाढ़ में फंसे और लापता हुए लोगों को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 

ऐसे करेगा मदद-

गूगल के Person Finder टूल में मौजूद डेटा पब्लिक के साथ पहले से ही शेयर है। ऐसे में लोगों को सिर्फ उसी शख्स के बारे में जानकारी देनी होगी, जिसे वे ढूंढ रहे हैं। सर्च करने पर गूगल उस नाम से संबंधित सभी रिकॉर्ड्स अड्रेस के साथ दिखाएगा। इसके अलावा अगर लोग किसी खोए व्यक्ति के बारे में कुछ जानते हैं, तो इस टूल के ज़रिए वह जानकारी साझा कर सकते हैं ताकि उस संबंधित व्यक्ति को तलाशा जा सके।

 

बता दें कि गूगल पर्सन फाइंडर को कैरेबियाई देश हैती में आए भूकंप के दौरान लॉन्च किया गया था ताकि लापता लोगों को तलाशा जा सके, जबकि भारत में इसे 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान लॉन्च किया गया।