आईपीएस अफसर बनने के लिए युवा काफी मेहनत करते हैं. कोई इसको अपना सपना बनाकर पूरा करना चाहता है, जबकि कोई अपने मातापिता का. लेकिन एक बात तो पक्की है, कई आईपीएस अफसरों स्ट्रगल की कहानी बेहद प्रेरणा देने वाली है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ललितपुर जिले के एसपी प्रमोद कुमार की, जिन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई करके अपने आईपीएस अफसर बनने के सपने को पूरा किया. बड़ी बात ये है कि कॉलेज में पढाई के दौरान वो 3 बार फेल भी हुए, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि आज वो ललितपुर जिले के एसपी के पद पर तैनात हैं.
मध्यम परिवार से हैं एसपी
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के कुमारगंज गांव में 22 मार्च 1989 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में एसपी प्रमोद कुमार का जन्म हुआ था. पिता दिल्ली के MTNL विभाग में एक फोन मैकेनिक के पद पर नियुक्त रहे. मध्यमवर्गीय परिवार की वजह से तीन बहनों के साथ इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई से लेकर 12 वीं क्लास तक की पढ़ाई दिल्ली के एक सरकारी स्कूल से पूरी की. हालाँकि उन का सपना एक डॉक्टर बनने का था लेकिन 12वीं क्लास के बाद इन्हें सिविल इंजीनियरिंग करने के लिये दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना पड़ा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. जिसकी वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के दौरान 3 बार फेल भी हुए. जैसे-तैसे अपनी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
जिसके बाद वर्ष 2011 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसिज की तरफ इनका झुकाव हुआ और एक अधिकारी बनने की चाहत लिए इन्होंने तैयारी शुरू कर दी. प्रमोद कुमार ने UPSC की तैयारी के लिये यूनीटेक कंपनी में प्राइवेट नौकरी भी की. साल 2013 में UPSC की परीक्षा में प्री और मैंस को पास किया लेकिन इंटरव्यू में फैल हो गए. अगले साल ही वर्ष 2014 में इन्होंने UPSC की परीक्षा को पास कर इंटरव्यू भी क्रॉस किया और आज एक आईपीएस के पद पर पदस्थ होकर अपनी सेवा दे रहे हैं.
युवाओं को देते हैं ये सन्देश
अपने बारे में बताते हुए वो अक्सर ही युवाओं को बताते हैं कि कभी भी अपने गोल पर से भटकना नहीं चाहिए. उनका मानना है कि आज के समय मे जिस तरह से युवा नशा सहित अन्य गलत आदतों की तरफ आकर्षित होकर अपना भविष्य बर्वाद कर लेते हैं, ऐसे युवाओं को गलत रास्तों की तरफ नहीं भटकना चाहिए. हमेशा अपने गोल पर फोकस रखना चाहिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )