बांदा: PRV वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बाहर गिरने पर सिपाही को रौंदा

एक बार फिर तेज रफ़्तार ट्रक का शिकार यूपी पुलिस का एक सिपाही हो गया. दरअसल, मामला बांदा (Banda) जिले का है, जहां PRV वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही गाड़ी से बाहर जा गिरा. जिसके बाद वही ट्रक सिपाही को कुचल कर निकल गया. हालाँकि ट्रक को कब्जे में ले लिया है.


इलाज के दौरान सिपाही की मौत

जानकारी के मुताबिक, बांदा (Banda) जिले में मंगलवार को पुलिस के पीआरवी वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन चला रहा सिपाही नीचे आ गिरा. जिसके बाद ट्रक चालाक उसे कुचलता हुआ भाग निकला. चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है. इलाज के दौरान सिपाही राजकिशोर (35) ने दम तोड़ दिया.


Also Read : झांसी: पहले पड़ा दिल का दौरा और फिर हुआ ब्रेन हेमरेज, दारोगा के पास इलाज के लिए नहीं बचे रूपये तो साथी पुलिसकर्मियों ने मदद को बढ़ाया हाथ


पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया

यह घटना बांदा (Banda) पुलिस मुख्यालय से महज 40 किमी दूर हुई थी. हालाँकि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच एएसपी को सौंप दी गयी है. बताया जा रहा है कि सिपाही राजकिशोर कौशाम्बी के मूल निवासी थे.


Also Read : मासूम के लिए मसीहा बनी UP Police, सिपाहियों ने बचाई नवजात बच्ची की जान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )