हरदोई: बारात में आयी बच्ची परिजनों से बिछड़ी, दारोगा ने तलाश करके माँ से मिलाया

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से पुलिस का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के आप इस दारोगा की तारीफों के पुल बांधने लगेंगे. दरअसल, बारात में आयी एक बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गयी और रोते हुए इधर-उधर भटक रही थी. इस दौरान ड्यूटी पर निकले दारोगा अभिलाष सिंह को ये बच्ची मिली तो पास जाकर उन्होंने उस बच्ची से बातचीत की. बातचीत में पता चला कि बच्ची बारात में आयी है जो कि अपने परिजनों से बिछड़ गई है. जिससे पूछताछ कर दारोगा अभिलाष सिंह ने बच्ची की माँ को तलाश कर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया.



Also Read: सलाम: बहन की शादी के लिए घर आये युवक के 40 हजार रुपये ट्रेन में छूटे, सिपाही ने लौटाये वापस


यहाँ पढ़े पूरा मामला

हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर को बिलग्राम चुंगी पर रात की ड्यूटी के दौरान जब दारोगा अभिलाष सिंह निकले तो रास्ते में उन्हें एक रोती हुई बच्ची मिली. बच्ची ने गुलाबी और सफेद रंग के नये कपड़े पहने हुए थे. बच्ची को रोता देखकर दारोगा उसके पास गये और उसके रोने का कारण पूछा. दारोगा के पूछने पर बच्ची ने बताया कि वो अपने मम्मी-पापा के साथ शादी में आयी हुई है और वो खो गयी. उसकी मम्मी नहीं मिल रही है. इसके दारोगा ने उस बच्ची की माँ की तलाश शुरू कर दी. काफी देर तलाशने के बाद दारोगा को बारात वाली जगह का पता चला. जहां पहुंचकर उन्होंने भटकी हुई बच्ची को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया. अपनी बच्ची को खुद के पास पाकर माँ ने उसे गोद में उठा लिया. उस समय माँ की आँखो में खुशी के आंशू थे और परिजनों ने दारोगा को धन्यवाद दिया.



Also Read: लखनऊ: यूपी 100 के सिपाही ने दिखाई मानवता, भटके हुए बच्चे को उसकी माँ से मिलाया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )