आज भारतीय महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया. दरअसल, भारतीय टीम को कांस्य पदक मुकाबले में ब्रिटेन के हाथों 4-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया है. क्योंकि टीम ने इस बार ऐसा प्रदर्शन किया है जो की ऐतिहासिक है. हार के बावजूद भारतीय टीम इतिहास रचने में सफल रही और पहली बार चौथे स्थान पर रही. इस बार जिस तरह से टीम ने अपना गेम खेला है वो काबिल ए तारीफ है.
सीएम ने किया ये ट्वीट
जानकारी के मुताबिक, भारतीय महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था. हालांकि भारतीय टीम 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन को हरा नहीं सकी, जिससे कांस्य के करीब आकर चूक गई. पर, बावजूद इसके सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैच हारा, लेकिन मन जीता…टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मां भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन. जय हिंद!’
हर तरफ हो रही सराहना
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर इतिहास बनाने से भले रह गई हो लेकिन उसके प्रदर्शन की चौतरफ़ा तारीफ़ हो रही है. भारत को हराने वाली ब्रिटेन की हॉकी टीम ने भी इसकी तारीफ़ करते हुए अद्भुत खेल के लिए बधाई दी है. ग्रेट ब्रिटेन हॉकी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “अद्भुत मैच और अद्भुत विपक्षी टीम.आपने टोक्यो ओलंपिक में कुछ ख़ास किया है. आपके अगले कुछ साल बहुत उज्ज्वल दिख रहे हैं.”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )