पीएम मोदी का रोड शो, काशी की सड़कों पर उमड़ा केसरिया जनसैलाब

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन भरने से पहले आज (25 अप्रैल) वहां मेगा रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी रोड शो से पहले बीएचयू पहुंचे. यहां उन्‍होंने गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया. इसके बाद वह रोड शो के लिए खुली जीप में निकल पड़े.



ये तस्वीर 2014 की याद ताजा कराती है जब उन्होंने ठीक ऐसे ही अपने रोड शो का आगाज किया था. काशी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है और मकानों की छतों से लोग अपने प्रिय नेता का दीदार कर रहे हैं. वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दे रही है. पीएम मोदी का रोड शो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा.



रोड शो में तमाम राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं इनमें निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, सुषमा स्‍वराज, पीयूष गोयल सहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीगण भी इस शो में शामिल हो सकते है. इनके अलावा हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मनोज तिवारी, रविकिशन व दिनेश लाल निरहुआ सहित कई नामी गिरामी चेहरे रहेंगे. आज के रोड शो और 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.



Also Read: Video: पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश, बोले- तुम बिके हुए हो, तुम्हारे दिमाग में पैसा घुस गया है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )