Shehnaaz Gill की लेस्टेस्ट तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस, बोले- तू आग है आग..

बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री ‘बिग बॉस’ फेम खूबसूरत एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं, इनकी ग्लैमरस तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. इंडस्ट्री के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने इनकी कई खूबसूरत तस्वीरें खीचीं हैं जो हर किसी को बेहद पसंद आ रहीं है. इसके साथ ही शहनाज का यह अंदाज इनके फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है.


भारी भरकम वजन के बाद शहनाज गिल ने काफी स्लिम-ट्रिम बॉडी बना ली है इसके साथ ही उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में काबिले तारीफ है. उनका यह मेकओवर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही लोगों को यह लुक काफी अलग आकर्षक भी लग रहा है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में शहनाज को स्कर्ट के साथ ब्रालेट पहने हुए देख सकते हैं. उन्होंने फैंस को अपने इस अवतार से सबको हैरान कर दिया है.


 फोटोज में शहनाज काफी स्लिम नजर आ रही हैं. साथ में उनका मेकओवर उनके लुक और बढ़ा रहा है. (फोटो साभारः Instagram/shehnaazgill)

 फोटोज में आप शहनाज को स्कर्ट के साथ ब्रालेट पहने हुए देख सकते हैं. उन्होंने फैंस को अपने इस अवतार से चकित कर दिया है. (फोटो साभारः Instagram/shehnaazgill)

 एक्ट्रेस की ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि शहनाज को इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः Instagram/shehnaazgill)

 एक्ट्रेस ने अपनी ये फोटोज करीब 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. (फोटो साभारः Instagram/shehnaazgill)

 शहनाज ने फोटोज के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं, 'अगर आप सही तरह से देखें, तो आपको पूरी दुनिया एक गार्डन नजर आएगी.' (फोटो साभारः Instagram/shehnaazgill)

आपको बता दें, शहनाज गिल के फैंस उन्हें सर-आँखों पर बैठाते हैं, सोशल मीडिया पर उनके करीब 7.8 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं, जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं. शहनाज ने यह तस्वीरें बस कुछ घंटों पहले ही शेयर की है लेकिन इस पर करीब 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. शहनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर आप सही तरह से देखें, तो आपको पूरी दुनिया एक गार्डन नजर आएगी.’ शहनाज के फैंस उनकी फोटोज पर कमेंट कर प्यारी की बौछार कर रहे हैं. फोटोज में शहनाज के लुक को फैंस सबसे बेहतरीन बता रहे हैं.


Also Read: मालदीव बीच पर बिकिनी में बलखाती दिखीं Surabhi Chandna, फैंस बोले- एकदम ‘नागिन’


Also Read: ‘डायरेक्टर के साथ सोई नहीं, न्यूड नहीं हुई इसलिए बर्बाद हुआ करियर’, कास्टिंग काउच पर Nargis Fakhri ने कहीं चौंकाने वाली बातें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )