UP Board result 2019: कुछ ही देर में जारी होंगे परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। यूपी बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। 12वीं के नतीजे साढ़े 12 बजे और 1:30 बजे दसवीं के नतीज घोषित किए जाएंगे।


58,06,922 स्टूडेंट्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।


यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी।


6 लाख से ज्यादा छात्रों ने बीच में छोड़ी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए थे। जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने से के लिए यूपी बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी सख्ती बरती थी, जिसकी वजह से इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था। ऐसे में 52 लाख से अधिक छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।


स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , upresults.nic.in पर जाएं


स्टेप 2- ‘UP Board Result 2019’ पर क्लिक करें


स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें


स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा


स्टेप 5- मांगी गई जानकारियां भरें


स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )