उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन नेस्तनाबूद जारी है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को भदोही के ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पीडीए ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में विधायक विजय मिश्रा के अल्लापुर इलाके स्थित करोड़ो के आलीशन बंगले को जमीदोंज कर दिया।
शहर के पॉश इलाके अल्लापुर में 500 वर्ग गज में करोड़ों की लागत से बना ये बंगला विजय मिश्रा की सास इंद्रकली देवी और पत्नी रामकली के देवी के नाम पर है। यह बंगला कई साल पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क भी किया जा चुका है। लेकिन पीडीए के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराए गए निर्माण को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने विधिक रूप से कार्रवाई करते हुए इसके ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था।
Also Read: मुख्तार पर एक और प्रहार, बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब विधायकी से भी धो बैठेगा हाथ!
इसके खिलाफ विजय मिश्रा ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। ऐसे में विधायक ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी। लेकिन गुरुवार शाम पांच बजे कमिश्नर कोर्ट ने मेरिट के आधार पर विजय मिश्रा की अपील खारिज कर दी। जिसके बाद पहले से ही तैयार पीडीए के अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर की।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी रामलली देवी और अधिवक्ता बेटी रीमा पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध किया। उन्होंने पीडीए की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि बंगले का दो मंजिला नक्शा स्वीकृत है। इसके साथ ही कमिश्नर कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करने की मोहलत न दिए जाने पर भी विजय मिश्रा की पत्नी व बेटी ने अपनी नाराजगी जताई है।
Also Read: बलरामपुर: SP ने तहरीर देकर पुलिस से मांगा न्याय, वकील ने दी वर्दी उतरवाने और कोर्ट तक घसीटने की धमकी
गौरतलब है कि विधायक विजय मिश्रा पर 70 से अधिक मुकदमें प्रयागराज, भदोही समेत अन्य जनपदों में दर्ज हैं। विधायक 2010 में वर्तमान में कैबिनेट मंत्री मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पर हुए रिमोट बम से हमले में भी आरोपी हैं। यह फिलहाल आगरा की जेल में बन्द हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )