15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से यूपी के बहराइच (Bahraich) में इंडो नेपाल के रुपईडीहा बॉर्डर (Indo Nepal Bordr) पर अचानक से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, साथ ही वहाँ पहले से मौजूद एसएसबी ने अपनी चेकिंग भी बढ़ा दी है. भारत नेपाल बॉर्डर से हर आने जाने वाले और उनके सामान की तलाशी भी शुरू कर दी गई है. इस काम में एसएसबी की डॉग स्क्वाट टीम भी लगा दी गई है. नेपाल से भारत या भारत से नेपाल जाने वाले हर शख्स की गहनता से जांच की जा रही है, गुरूवार को मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण व एसडीएम अपने दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में पैदल चल कर सुरक्षा का हाल जाना और बार्डर के करीब चल रहे टैक्सी स्टैंड को 24 घंटे में हटाने के निर्देश दिए ऐसा न करने पर जगह को सील करने की बात कही.
भारत नेपाल की खुली सीमा पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन कोई चूक नहीं चाहता है, इसी के चलते आला अधिकारियों ने बार्डर पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अपनी टीम के साथ पैदल रुपईडीहा बाजार का गस्त कर सुरक्षा और चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. एसडीएम व एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने आज ने अपने दल बल के साथ रुपईडीहा बॉर्डर का दौरा किया और सुरक्षा का हाल जाना.
दरअसल, बॉर्डर के इस इलाके से तस्करी की बड़ी खेप बॉर्डर से आर-पार होती रहती है. इतना ही नही इस बॉर्डर के क्षेत्र को मादक पदार्थो का गढ़ माना जाता है. इस बॉर्डर पर अक्सर चरस, स्मैक नकली नो ,सहित बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों सहित अन्य सामान की तस्करी होती है रहती है और अक्सर यहां मौजूद सुरक्षा के जवान तस्करी का सामान बरामद भी करते रहते हैं. वहीं तस्कर इस खुली सीमा से तस्करी करने में कामयाब भी रहते है, लेकिन जब सीमा पर जवानो का गस्त बढ़ता है तो अक्सर यहां तस्कर सुरक्षा कर्मियों की गिरफ्त में आ जाते हैं. यही कारण है कि बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिससे कोई भी तस्कर या तस्करी की आड़ का कहीं कोई आतंकी फायदा न उठा सके.
बॉर्डर के इलाके में चप्पे-चप्पे पर एसएसबी व पुलिस के जवान तैनात हैं, और हर आने जाने वालो की जा रही है गहन तलाशी ली जा रही है, साथ ही बॉर्डर के करीब खड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिये गए हैं. अगर 24 घंटे में सड़क के किनारे खड़ीं गाड़िया न हटी और गैराज बन्द न हुए तो इन्हें सील करने का निर्देश भी दिया गया है. पुलिस व एसएसबी के अधिकारियों की अचानक सीमा पर गस्त बढ़ने से इस क्षेत्र के तस्करों में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि इसी थाना क्षेत्र से कुछ साल पहले एक आतंकी मसरूर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, तभी से इस बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
INPUT- Khalid Hussain
Also Read: अब NIA करेगी लखनऊ से जुड़े अलकायदा नेटवर्क की जांच, UP ATS से टेकओवर किया केस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )