शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ लड़ेगा चुनाव

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बताया कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनकी पार्टी के सहयोग के बिना देश में सरकार बनाना संभव नहीं होगा. शिवपाल यादव शुक्रवार को दरकवदा गांव में इस्लाम प्रधान के आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे.

 

बेइज्जती की हद होती है

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल ने कहा कि नेताजी के साथ मिलकर पार्टी बनाई थी. अब इसके टूटने का दुख है. यही नहीं बल्कि शिवपाल ने यह भी कहा परिवार को जोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन, बेइज्जती की हद होती है. जब शिवपाल से पूछा गया कि क्या 2019 के लोकसभा चुनाव में नवगठित सेक्युलर मोर्चा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. तो शिवपाल ने जवाब में कहा कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और इसी तरह पदाधिकारी गांव-गांव में घूमकर लोगों से मिलेंगे.

 

पूरी ताकत के साथ सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव 

शिवपाल ने बताया कि सपा में बार-बार उन्हें अपमानित किया है. उनका मोर्चा पूरी ताकत के साथ 2019 का चुनाव लड़ेगा. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूत दल के रूप में उभरेगा. शिवपाल यादव ने कहा कि अपमानित होने की भी कोई सीमा होती है. सेक्युलर मोर्चे के बिना कोई भी पार्टी सरकार नही बना पाएगी. सेक्युलर मोर्चे का सफर शुरू हो चूका है. अब वो रुकने वाला नही है.

 

दरअसल, शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को यूपी के बागपत जनपद पहुंचे यहां उन्होंने कहा, जो माहौल हमें मिल रहा है, उससे साफ है कि लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग हमारे साथ हैं. उन्होंने आगे कहा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों से मिलकर आगे बढ़ेंगे.

 

Also Read: शिवपाल यादव का अल्टीमेटम! बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को कहा- दो दिन में लें फैसला

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )