रिश्ता हुआ शर्मशार! रेप करने के बाद बाप ने बेटी को जिन्दा जलाया

 

यूपी के सीतापुर में एक पिता की हैवानियत सामने आई है पिता अपनी बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता था.
बेटी के विरोध करने पर इस वहशी दरिंदे बाप ने अपनी बेटी को जंगल में ले जा कर जिंदा जलाकर मार डाला, यह सनसनीखेज आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के भाई ने अपने पिता के ऊपर लगाए हैं.

 

सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के पीडियाकोडर गांव के पास जंगल में बीती 29 अगस्त को अज्ञात शव जलाए जाने के प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है.

 

पीडियाकोडर के निवासी विकास ने अपने पिता आसाराम पर ही उसकी बहन की हत्या कर शव जंगल में जला देने का आरोप लगाते हुए सीओ मिश्रिख को तहरीर दी. फिर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद मृतका के भाई विकास ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाई.

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई विकास ने एएसपी को बताया की पिता आसाराम मां आरती व बहन को अक्सर मारता पीटता था बहन पर बुरी नियत भी रखता था. पिता उसकी बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता था, जब बहन ने इसका विरोध किया तो पिता ने उसको जंगल में ले जाकर जिंदा जलाकर मार डाला.

 

वही इस मामले पर एएसपी एमपी सिंह का कहना है मछरेहटा थाना क्षेत्र में पीडियाकोडर गांव पड़ता है, बीती 29 तारीख को सूचना मिली थी एक डेड बॉडी को जलाया गया है, सूचना पर पुलिस पहुंची थी छानबीन की गई थी, इसके तथ्य प्रकाश में नहीं आ पाए थे। कि किस को जलाया गया है.

 

विकास नाम के एक लड़के ने एक तहरीर दी कि उसके पिता ने उसके बहन के साथ गलत निगाह रखते थे उसको पूरी आशंका है की पिता ने मार कर जला दिया, इस सूचना पर दोबारा तस्दीक की गई तो जो शव जलाया गया था वो शव उसकी बहन का है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )