उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सिपाही को बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने मंहगा पड़ गया। दरअसल, जिले में यहां सबकुछ भुलाकर सिपाही ने सादी वर्दी में बार बालाओं के साथ न सिर्फ स्टेज पर जमकर डांस किया बल्कि उनपर पैसे भी उड़ाए। डांस के चक्कर में सिपाही पुलिस नियमावली (मैनुअल) की गाइडलाइन भूल गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ कोतवाली में कमलेश पाल सिपाही के पद पर तैनात है। शुक्रवार को सिपाही बेरियागाड़ा गांव में आयोजित एक डांस प्रोग्राम में गया था, जहां सिपाही ने सादे कपड़ो में बार बालाओं के साथ स्टेज पर जमकर डांस किया इसके अलावा बार बालाओं पर पैसे भी लुटाए। डांस के चक्कर में सिपाही पुलिस की गाइडलाएन तक भूल गया। बड़ी बात ये है कि ये कार्यक्रम बिना परमिशन के आयोजित हुआ था, जिसमे सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए थे।
Video देखने के लिए यहां नीचे क्लिक करें –
https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3551531621551819/
एसपी ने किया सस्पेंड
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी आनंद कुलकर्णी ने मामले में संज्ञान लेते हुए सिपाही कमलेश पाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी ने कार्यक्रम के आयोजक कन्हैया व छोटेलाल के खिलाफ कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ एके राय ने बताया कि सिपाही और आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
also read: यूपी: पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने का सिलसिला शुरू, इस जिले में 100 जवानों की सूची तैयार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )