बॉलीवुड: इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी कॉमेडी, हॉरर फिल्म ‘लक्ष्मी’ कल यानी 9 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है. वहीँ इस फिल्म के रिलीज़ के पहले ट्विटर पर नेटिजेंस का गुस्सा देखते ही बन रहा है. दरअसल, फिल्म के नाम को लेकर शुरू से विवादों में रही इस फिल्म को लेकर अब तक लोगों में आक्रोश है. पहले इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब था जिसे बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है.
ट्विटर पर गुस्से में दिखे लोग-
आपको बता दें, दिवाली के अवसर पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नाम पहले ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रखा गया था, लेकिन फिल्म के नाम से हुए विवाद के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसका नाम बदल कर सिर्फ ‘लक्ष्मी’ रख दिया. इसके बावजूद लोगों का मानना है कि ‘लक्ष्मी’ देवी का नाम है और ऐसे में फिल्म को इस नाम से रिलीज किया जाना बिलकुल भी उचित नहीं है, इसलिए लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
देखिए ट्विटर मीम्स-
Also Read: IPL 2020: एंकर किरा नारायणन के हैं लाखों दीवाने, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे कायल
इसके अलावा आपको बता दें, अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग अगले साल जनवरी से जैसलमेर में शुरू करेंगे और यह शूटिंग मार्च तक चलेगी. फरहाद समजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा एक और एक्ट्रेस की इस फिल्म में एंट्री हाने वाली है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है.
Also Read: कुंडली भाग्य की संस्कारी बहू का बोल्ड अंदाज, तस्वीरें देख फैंस बोले- ‘कयामत हैं आप..
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )