रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) अब राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा। यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है। वह चुनाव में गलत के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे।
पूर्व आईपीएस अफसर ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी और उत्पीड़नात्मक कार्य और आचरण किए गए और नीतियां बनाई गईं। इन सभी के विरोध में मैंने यह निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा।
बता दें कि अमिताभ ठाकुर को 23 मार्च 2021 को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति के संबंध में गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया था कि वह अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं हैं। इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )