बॉलीवुड: फिल्म जगत में लगभग हर दूसरी लड़की चाहे वह कोई मॉडल बनने आई हो या फिर हीरोइन हर कोई यौन उत्पीड़न की वजह से परेशान है. अभी कुछ महीने पहले देश में यौन उत्पीड़न पर एक कैंपेन भी शुरू किया गया था जिसका नाम था #metoo campaign इसके अंतर्गत कई एक्ट्रेस, मॉडल और यहाँ तक कि मेल मॉडल का भी नाम इसमें आया था. लेकिन इसका कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ. कुछ ऐसा ही वाकया आज से चार साल पहले एक मॉडल के साथ हुआ था और उनके साथ रेप करने की कोशिश उसके ऑफिस में की गई थी. ये मॉडल बांग्लादेश की ब्यूटी क्वीन मकसुदा अख्तर है जिन्होंने फैशन की दुनिया में अपना नाम खूब कमाया है लेकिन हमेशा ही मॉडल को इस बात का दुख रहता है कि उनके साथ किसी ने गलत व्यवहार किया और रेप करने जैसी घिनौनी कोशिश की थी.
मकसुदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया और कहा कि उनके साथ ऑफिस में यौन शोषण हुआ था. मकसुदा ने कहा,”एक सेक्रेटरी ने टीवी ऐड के बारे में डिस्कस करने के लिए ऑफिस में बुलाया वो वहां से चला गया. तभी अचानक वो बिजनेसमैन आया और उसने मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डाला. फिर उसने मुझे टेबल की तरफ धकेला और उसने मेरा रेप करने की कोशिश की.”
मॉडल ने आगे बताया की, “अचानक ये सब होने से मैं डर गई और चिल्ला भी नहीं पाई. वो ऑफिस ऐसा था कि कोई सुनने वाला नहीं था और वो बिजनेसमैन माफिया की तरह था जो खतरनाक था उसके पास पैसों की ताकत थी. मैं इस बात को लेकर हैरान थी कि कैसे इस ऑफिस से निकलूंगी.”
इस हादसे के बाद मकसुदा अपने बच्चों को लेकर आयरलैंड वापिस आ गई थी और वहीं पर उनके पास बिजनेसमैन का फोन आया और उसने कहा,”मुझे पता है तुम क्यों नहीं आई. अगर तुमने अपना मुंह खोला तो मुझे 2 मिनट नहीं लगेगा तुम्हें मारने में और यहां से आयरलैंड ज्यादा दूर नहीं है.”
Also Read: शमा सिकंदर का ब्लैक ड्रेस सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले – जान लोगी क्या @#$
मकसुदा कहती हैं,”इन सबके चलते मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मुझे रात भर नींद नहीं आती थी और मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचती थी. मैं दो साल से दवाई ले रही हूं. अगर मुझपर बच्चों की जिम्मेदारी ना होती तो मैं कबकी अपनी जान दे चुकी होती.” मकसुदा मिस अर्थ आयरलैंड 2014-15 और मिस अर्थ इंटरनेशनल 2016-17 भी रह चुकी हैं.
Also Read: सुपरहॉट शर्लिन चोपड़ा ने अपने सेक्सी लिप्स से दिए सेक्सी टिप्स, बोलीं- इंतज़ार KISS बात का है!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )