सीताराम येचुरी बोले- हिंदुओं के हिंसक होने का उदाहरण हैं रामायण-महाभारत

लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण करीब आते-आते नेताओं की बयानबाजी बढ़ती जा रही है। एक तरफ चुनाव आयोग कई नेताओं पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन नेताओं की बयानबाजी है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब सीपीआई (एम) के सीनियर लीडर सीताराम येचुरी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि क्या हिंदू हिंसक नहीं है, ये दावा सही है?


आरएसएस बना रही ‘प्राइवेट सेना’

सीताराम येचुरी ने अपने एक बयान में कहा कि रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों से साबित होता है कि हिंद भी हिंसक हो सकते हैं। बीते गुरुवार को भोपाल में एक समारोह में बोलते हुए सीताराम येचुरी न कहा कि रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी हुई थीं, लेकिन एक प्रचारक के तौर आप सिर्फ महाकाव्य के तौर पर उसे बताते हैं, उसके बाद भी दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं है।


Also Read: राहुल गांधी बोले ‘चौकदार चोर है’, समाने आकर महिलाएं लगाने लगीं ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे


उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रचारक एक तरफ इन ग्रंथों का उदाहरण देते हैं और फिर कहते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते। इस बात के पीछे आखिर क्या लॉजिक है कि धर्म विशेष के लोग ही हिंसा करते हैं और हिंदू नहीं? येचुरी ने कहा कि आरएसएस अपनी ‘प्राइवेट आर्मी’ बना रहा है, लेकिन गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता सेे हटा देगा


Also Read: मोदी की ताकत उनकी इमेज है और इसे मैं खराब कर दूंगा- राहुल गांधी


बता दें कि इस मौके पर भोपाल से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह सामान्य लोकसभा चुनाव नहीं है बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने संविधान का तमाशा बनाकर रख दिया है, संविधान में बीजेपी का कोई विश्वास नहीं है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )