त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों में रौनक बाद जाती है। लोग अपने परिवार के साथ घूमने निकलते हैं। शॉपिंग करते हैं। ऐसे में सबसे अधिक जिम्मेदारी पुलिस की होती है। इस जिम्मेदारी में लोगों की सुरक्षा से लेकर उनकी सुविधा तक का ख्याल रखा जाता है। ऐसे में मेरठ जिले में एसएसपी अजय साहनी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसकी वजह है कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों कि ज़रूरत पड़ेगी।
एसएसपी के आदेश
जानकारी के मुताबिक, कल से पंच महोत्सव (धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन, भैया दूज) शुरू हो जाएगा। इससे पहले ही बाजार सज चुके हैं और भीड़ भी बढ़ चुकी है। इसी के चलते एसएसपी मेरठ, अजय साहनी का कहना है कि पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। भैयादूज तक यही सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। सभी सीओ व थाना प्रभारियों को देर रात तक मुख्य बाजारों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Also read: बरेली: दारोगा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश
इतने पुलिसकर्मी तैनात
त्योहारी महोत्सव पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में एक कंपनी आरएएफ तैनात की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 9 जोन, 31 सेक्टर व 62 सब सेक्टरों में बांटा गया है। जोन के प्रभारी सीओ रहेंगे। तीन कंपनी पीएसी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी। 27 क्यूआरटी के अलावा 220 सब इंस्पेक्टर और 710 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )