बॉलीवुड: इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी अदाकारा और मॉडल हैं जो अपनी अदाओं और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाये हुए हैं, ऐसी ही कुछ हैं ब्राजील की एक्ट्रेस ब्रुना अब्दुल्लाह ये अपनी हॉट पोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. ब्रुना की सेक्सी अदाओं का हर कोई दीवाना है. ब्रुना भले ही ब्राजील की एक्ट्रेस हो लेकिन भारतीय सिनेमा में काफी सक्रिय रहती हैं. वह फिल्म ग्रैंड मस्ती में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने बेहद ही बोल्ड सीन किए थे. मालूम हो फिल्म में रितेश देशमुख नजर आए थें. ब्रुना के बोल्डनेस से तो हर कोई वाकिफ है. आए दिन अपनी सेक्सी फोटो से इंटरनेट पर धमाल मचाती रहती हैं.
ब्रुना को लोग विदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी बहुत पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी ख़ूबसूरती को देखकर सभी पगला जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 500 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनकी फोटो और वीडियो को देख आप भी दीवाने हो जाएंगे. ब्रुना की फोटोज इतनी सेक्सी होती है कि जो भी देखें मदहोश हो जाए.
देखिये ब्रुना अब्दुल्लाह की सेक्सी वीडियो वायरल…
![Image result for bruna abdullah](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/1507456625_image1640-2.jpg)
![Image result for bruna abdullah](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/1431347648_bruna-abdullah-latest-pics-2.jpg)
![Related image](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Bruna-Abdullah-2.png)
किसी न किसी कारण ब्रुना चर्चे में बनी रहती हैं. फिलहाल ब्रुना अपनी सेक्सी फोटो के वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस फोटो में ब्रुना बेड पर लेटी हुईं सेक्सी ब्रा में पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर कोई भी घायल हो जाए. देखें ब्रुना की कुछ बेहद ही सेक्सी फोटो और वीडियो.
Also Read: सुपरहॉट शर्लिन चोपड़ा ने अपने सेक्सी लिप्स से दिए सेक्सी टिप्स, बोलीं- इंतज़ार KISS बात का है!
वहीं ब्रुना की निजी लाइफ की बात करें तो ब्रुना का जन्म पोर्टो एलेग्रे, ब्राजील में लेबनान में हुआ था. ब्रुना भारत में एक पर्यटक के रूप में भारत आई थीं. जिसके बाद वह भारत में ही काम करने लगीं. उन्होंने पहले विज्ञापनों में काम करना शुरू किया. उसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म गैंड मस्ती में नजर आईं. इसके अलावा ब्रुना आई हेट लव स्टोरीज, देसी ब्यॉयज, मस्ताजादे, ये तो टू मच हो गया, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
Also Read: वाणी कपूर हुई फैंस की हरकतों से परेशान, पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई रिपोर्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )