सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, बोले- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह समर्पित है यूपी सरकार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोंडा व बाराबंकी जिलों में बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया और खुद भी राहत सामग्री वितरित की. गोंडा के तरबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बरौली बाबामठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है.

 

Also Read: ‘बदमाश बिल्डरों’ पर सीएम योगी सख्त, बोले- पैसा लेकर घर न देने वाले बिल्डर्स पर होगी कार्रवाई

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी तक आपदा के कारण होने वाली कई घटनाएं आपदा के दायरे में नहीं आती थीं लेकिन अब सर्पदंश, गैस रिसाव, बोर वेल में गिरने से मौत पर व जंगली जानवरों के हमले से हुई मौत को भी आपदा के दायरे में लाने का काम किया गया है. इन घटनाओं से होने वाली मौतों पर पर मृतक के परिवारीजनों को चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.

 

Also Read: योगी सरकार नियुक्त करेगी ‘लोक कल्याण मित्र’, इतनी होगी सैलरी

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोंडा के 1244 आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास व 188 वनटांगिया परिवारों को आवास के लिए प्रथम किस्त जारी कर दी गई है. प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि आवास योजना का वितरण जनप्रतिनिधियों से कराएं. योगी ने कहा कि विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता में हैं और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा.

 

Also Read: इंसेफ्लाइटिस पर यूपी सरकार की बड़ी जीत, रामबाण बना सीएम योगी का ‘पेशेंट ऑडिट’ फार्मूला

 

बाढ़ पीड़ितों से मिलकर योगी ने जाना हालचाल

योगी ने बाराबंकी में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना. पूछा कि राहत सामग्री मिल रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार सभी की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

 

Also Read: प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक पर सीएम योगी सख्त, अबसे दोषियों पर लगेगा ‘रासुका’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )