Yo-Yo Test से निकाले जाने के बाद मोहम्मद शमी बोले- मैं मानसिक तनाव से ग्रस्त था

स्पोर्ट्स: भारत की टीम जब एक साल पहले क्रिकेट खेल रही थी, तो मोहम्मद शमी इस मैच में शामिल नहीं थे. यहाँ तक की जून 2018 के एक फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर उन्हें टेस्ट टीम से बहार निकाल दिया गया था. लेकिन इस खिलाडी ने अपनी प्रतिभा से कुछ महीने में टीम में वापसी की यहाँ तक की बल्कि अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से टीम को कई मैचों में जीताया भी. आईपीएल में पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने कहा, ‘ लोगों ने मेरे यो-यो टेस्ट में फेल होने की बात की. उन लोगों को यह अहसास नहीं हुआ कि मैं उस समय मानसिक रूप से मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं था.’ मोहम्मद शमी विश्व कप में भारत की प्रमुख ताकत होंगे.


भारतीय टेस्ट टीम का सबसे मजबूत हिस्सा माने जाने वाले मोहम्मद शमी पिछले वर्ष अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही यो-यो टेस्ट में फेल हो गए. हालांकि, बाद में उन्होंने शानदार वापसी की. मोहम्मद शमी ने कहा, ‘उस समय मेरे साथ कुछ पारिवारिक समस्याएं थीं. मेरा फिटनेस टेस्ट अच्छा नहीं हुआ था. मैं स्वीकार करता हूं कि मैं नाकाम रहा था. तब मैं मानसिक रूप से उस स्थिति में नहीं था, जहां टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित कर सकता था. मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था और फिर अचानक उसी समय यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिससे मैं हड़बड़ा गया.’


मोहम्मद शमी ने आगे बताया कि उन्होंने इस पॉजिटिव रूप में लेते हुए महसूस किया कि आलोचकों को इसका जवाब देने की बजाय उन्हें अपने काम को करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘उस समय दबाव था, लेकिन मैंने खुद से कहा कि मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना है और मजबूती से वापसी करनी है. तब मैंने 12 से 14 किलो तक अपना वजन कम किया. अब आप देख सकते हैं कि अब मेरी शारीरिक फिटनेस सही है बल्कि अब मेरी गेंदबाजी में भी लय और गति देखने को मिलती है.’


Image result for mohammed shami

मोहम्मद शमी ने आईपीएल-12 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ समय के लिए वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज से आत्मविश्वास काफी बढ़ गया, जिसे मैं आईपीएल में कायम रखना चाहता था. इसके अलावा पंजाब के लिए लगातार खेलने से भी मुझे काफी मदद मिली.’ भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं बस मौके का इंतजार कर रहा था क्योंकि मेरे पास वनडे क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड था. लगभग दो साल तक इंतजार करने के बाद मैंने सोचा था कि जब मुझे मौका मिलेगा तो बताऊंगा कि मैं क्या कर सकता हूं.’


Also Read: दिनेश कार्तिक के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे धोनी, दर्ज हो सकता है माही के नाम


यह पूछे जाने कि क्या रविचंद्रन अश्चिन की कप्तानी में खेलना नके लिए कुछ अलग था, उन्होंने कहा, ‘यह मजेदार और अलग था. एक गेंदबाज ही अन्य गेंदबाज को समझ सकता है जबकि एक बल्लेबाज दूसरे बल्लेबाज को ही समझ सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच अच्छा तालमेल है क्योंकि हम काफी लंबे समय से साथ खेल रहे हैं और एक दूसरे की ताकत और कमजोरी को अच्छे से जानते हैं. मैं उनके सामने जाकर बेझिझक बात कर सकता हूं.’


Also Read: CSK फैंस के लिए बुरी ख़बर, इस बार IPL फाइनल में नहीं खेलेंगे धोनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )