उत्तर प्रदेश में लगातार दम तोड़ रहे कोरोना की वजह से अब प्रदेश में रविवार बंदी को भी ख़त्म कर दिया गया है. योगी सरकार के नए आदेश के बाद अब रविवार को भी बाजार खोले जा सकेंगे. अनलॉक को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में कोरोना की बेहतर होती स्थिति को देखकर रविवार को राज्यभर में लगने वाले साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से व्यापारियों के चेहरे पर ख़ुशी आ गयी है.
सीएम ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए. इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने अन्य दिशा निर्देेश भी जारी किए.
पिछले 24 घंटे में सामने आये इतने मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए वहीं, दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बांदा और बुलंदशहर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22789 हो गई. इस अवधि में 29 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में इस वक्त 407 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 236000 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक छह करोड़ 99 लाख नमूने जांचे जा चुके है
Also Read: विधानसभा में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटेगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )