अलवर गैंगरेप: सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को मथुरा से पकड़ा

राजस्थान के अलवर हुए गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी हंसराज को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से गुरुवार को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अन्य आरोपी छोटेलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या 6 हो गई है. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी हंसराज को मथुरा से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. जबकि एक अन्य आरोपी महेश को शाहपुरा से बीते बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया.


Also Read: अलवर में पति के सामने 5 युवकों ने किया महिला से गैंगरेप, 3 घंटे तक दरिंदगी के बाद Video कर दिया वायरल


इससे पहले अशोक गुर्जर, इंद्रराज गुर्जर और मुकेश को गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार घटना 26 अप्रैल को हुई. जब आरोपियों ने उसका एवं उसके पति का रास्ता रोका और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके पति के सामने उसका गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिससे वह वीडियो वायरल हो गया.


Also Read: आगरा: फोन पर महिला सिपाही से ‘रोमांस’ करते दारोगा का Audio वायरल, पुलिसकर्मी ले रहे मजे


बता दें कि गुरुवार की सुबह मथुरा जिले के नया बस स्टैंड के पास से अलवर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जो कि बाइक पर सवार था. एसएसपी अशोक मीणा ने बताया कि उन्हें जो जानकारी दी गई, उसके मुताबिक नया बस स्टैंड पर अलवर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी कहीं भागने की तैयारी कर रहा था.


Also Read: सड़क पर लहूलुहान पड़े टैंपो चालक के लिए मसीहा बनी मेरठ पुलिस, अपना खून देकर बचाई जान


दरअसल, अलवर पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगा रखा था, जिससे आरोपी की पल-पल की लोकेशन सामने आ रही थी. दुष्कर्म के आरोपी की पहले लोकेशन कोसीकलां में मिली, फिर मथुरा में मिली. वहीं, गुरुवार की सुबह आरोपी मथुरा आ गया. बताया जा रहा है कि वह बस पकड़कर कहीं भागने की फिराक में था, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया.


Also Read: एटा: बेवड़े पति ने पत्नी और दुधमुंहे को बीच रास्ते छोड़ा, मसीहा बनी महिला सिपाही ने की मदद


जिस समय अलवर की स्पेशल फोर्स ने आरोपी को पकड़ा तो वहां भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. पब्लिक का समर्थन पाने के लिए आरोपी ने चीखना शुरू कर दिया और कहने लगा कि यह लोग उसे मार डालेंगे. लेकिन जब टीम के लीडर ने कुछ लोगों को परिचय दिया तो वह सभी खामोश हो गए.


Also Read: UP Police की नई पहल: सरकारी स्कूलों में तैयार होंगे Student Police Cadet, नौकरी में मिलेगी छूट



इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मामले को ‘जान बूझकर दबाने’ का आरोप लगाया है. इस घटना के विरोध में भाजपा और कई सामाजिक संगठनों ने राज्य में प्रदर्शन किया है. भाजपा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी शामिल हुए. वहीं, बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश से अलवर पहुंचे और दोषियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान नहीं होने की स्थिति में राज्य में शुक्रवार को बंद बुलाने का आह्वान किया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )