बॉलीवुड: बच्चों का सबसे लोकप्रिय चैनल Cartoon Network एक मात्र ऐसा चैनल है, जो की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में प्रसारित किया जाता है और काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन इन दिनों Cartoon Network चैनल को लेकर खबर आ रही है की उसे कई देशों में हैक कर लिया गया है. ये काम दो हैकर्स का है और जो कि ब्राजील के बताए जा रहे हैं लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक ये बात है कि दो दिनों तक चैनल पर हैकर्स लगातार एडल्ट वीडियोज़ चलाते रहें और उसे देखकर बच्चों के माता-पिता गुस्से में हैं. अभी तक इस मामले में विदेशी Cartoon Network के रीजन ने कुछ नहीं कहा है.
ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, Cartoon Network की वेबसाइट को 16 देशों में हैक किया गया और इस पर दो दिनों तक हैकर्स ने कार्टून के बदले अरेबिक मीम्स,ब्राजीलियन हिप-हॉप सॉन्ग,ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर्स और एडल्ट वीडियो तक चलाए. ये सब देखकर छोटे बच्चों के माता-पिता भड़क गए और इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. दो हैकर्स ने अफ्रीका,अरब,ब्राजील,डेनमार्क,जर्मनी,हंगरी,इटली,मैक्सिको,नीदरलैंड,नार्वे,पोलैंड,रोमानिया,रूस और तुर्की में Cartoon Network को हैक किया गया और इस बात का पता 25 अप्रैल को हुआ. जिसके बाद Cartoon Network वेबसाइट को बंद कर दिया गया.
Also Read: पूनम पांडे ने स्कूल गर्ल बनकर दिखाया अपना Naughty अंदाज, फैंस बोले- क्या करें आपसे नज़र ही नहीं हटती
जब सब जगह चैनल पर यहीं चलने लगा तो लोगों ने ट्वीट पर वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया. इसके अलावा ट्वीट में हैकर्स ने दावा किया कि Cartoon Network की बाकी वेबसाइट का भी उनके पास एक्सिस है लेकिन उन्होंने सिर्फ यहीं छेड़छाड़ की है. Cartoon Network यूके और रूस के अलावा किसी वेबसाइट के हैक होने की खबर अभी तक नहीं आई है.
Also Read: दिशा पाटनी ने ऐसा क्या देख लिया जो गुस्से से हो उठी आग-बबुला, Video हुआ वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )