एटा: UP 100 के सिपाही ने दिखाई इंसानियत, फटे कपड़ो में घूम रही औरत का ढका शरीर

जहां एक तरफ लोग पुलिस को लेकर अपने दिमाग में नकारात्मक छवि बनाये रखते है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के कुछ लोगों में जिंदा इंसानियत अपने ऊपर बनी नकारात्मक छवि को झुठला देती है. ऐसा ही मानवता भरा वाकया उत्तर प्रदेश के एटा जिले में देखने को मिला. जहां पर यूपी 100 के सिपाही ने एक मंदबुद्धि औरत को कपड़े पहनाकर उसकी इज्जत को ढका. उनके इस जज्बे को लोग सलाम कर रहे है.


Also Read: UP 100 अब नहीं कर पायेगी आराम, एंटी रोमियो स्क्वॉड और ट्रैफिक पुलिस का भी करेगी काम


कहते है एक औरत के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ होती है. यदि कोई मर्द किसी औरत की इज्जत करता है तो औरत के लिए यह अभिमान की बात होती है. ऐसा ही कुछ एटा जिले के यूपी 100 पीआरवी 3741 पर तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने किया.



Also Read: सड़क पर लहूलुहान पड़े टैंपो चालक के लिए मसीहा बनी मेरठ पुलिस, अपना खून देकर बचाई जान


दरअसल, सिपाही मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान कहीं जा रहे थे. रास्ते में उन्हें आधे नंगे और फटे कपड़ो में घूम रही मंदबुद्धि औरत दिखाई पड़ी. जिसको देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी. सिपाही ने इंसानियत दिखाते हुए खुद ही अपने हाथों से उस औरत के कपड़े पहनाये और बाकी कपड़ा बांध कर उसके शरीर को ढक दिया. इसके बाद पूरे जिले के लोग सिपाही मुकेश कुमार के जज्बे को सलाम कर रहे है.



Also Read: एटा: बेवड़े पति ने पत्नी और दुधमुंहे को बीच रास्ते छोड़ा, मसीहा बनी महिला सिपाही ने की मदद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )