मोदी की माया को चुनौती- अलवर गैंगरेप के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेकर दिखाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलवर गैंगरेप वाले मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती पर सीधा हमला बोला है. पीएम मोदी ने मायावती को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर आपको ‘दलित की बेटी’ की इतनी ही चिंता है तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं ले रही हैं. दरअसल, पीएम मोदी आज यूपी के कुशीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे इस दौरान ही उन्होंने ये बाते कहीं.


रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक दलित की बेटी के साथ राजस्थान के अलवर में गैंगरेप हुआ लेकिन उनपर राजनीति करने वाली बहनजी चुप हैं. उन्होंने अपनी जाति के मुद्दे को लेकर भी एक बार फिर मायावती पर पलटवार किया.  पीएम ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, ‘अब आप घड़ियाली आंसू मत बहाइए. जब आपके साथ गलत (गेस्ट हाउस कांड) हुआ तो पूरे देश की महिलाओं को पीड़ा हुई. क्या आपको इस मामले (अलवर गैंगरेप) में पीड़ा नहीं हो रही है. पीएम ने कहा कि अगर वास्तव में देश की बेटियों के प्रति आप ईमानदार हैं तो आज ही तत्काल प्रभाव से राजस्थान में कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस लीजिए.’


जो जाति गरीब की वही मेरी

अपनी जाति के मुद्दे पर पीएम ने कहा, ‘आज जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, वे कान खोलकर सुन लें कि मैं वैसे तो अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ लेकिन पूरे देश को अगड़ा बनाना चाहता हूं. असल में मेरी जाति वही है जो देश के गरीब की जाति है.’ मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि इतने संवेदनशील मामले को भी सूबे की सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. पीएम ने कहा कि नामदार के मुंह पर भी बलात्कारियों ने ताला लगा दिया है.


आतंकियों को मारने के लिए इजाज़त ज़रूरी नहीं


मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसके लिए देश वोट दे रहा है. भारत को दहलाने वाले आज डर-डरकर जीने को मजबूर हैं, इसलिए देश हमें वोट दे रहा है. आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को और मोदी को वोट दे रहा है. पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारने की नीति के लिए देश कमल खिला रहा है. राम का नाम लेने वालों को जेल में डालने वालों को सजा मिले इसलिए देश कमल के निशान को वोट दे रहा है. 23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है.’



‘ये अपने लिए पैसे बनाते हैं, मैं देश के लिए’


मायावती-अखिलेश पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘इन लोगों के लिए सत्ता का मतलब है अपना खजाना भरना. मैं इन दोनों (अखिलेश और मायावती) का कार्यकाल जोड़ भी दूं तो इनसे कहीं अधिक मैं गुजरात में सीएम रहा और अब देश का पीएम हूं लेकिन मेरे खाते में कितना पैसा है, पूरा देश जानता है. पर, इन लोगों ने सत्ता का गलत इस्तेमाल कर हजारों करोड़ रुपये बनाए.’ 


Also Read: गोरखपुर: अखिलेश की जनसभा में पेड़ की डाल टूटने से कई लोग घायल, हादसे के बावजूद देते रहे भाषण


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )