यूपी: मामूली बात पर ठेकेदार ने सिपाही के प्राइवेट पार्ट पर मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक बिजली विभाग के ठेकेदार ने सिपाही को गोली मार दी। दरअसल, घर के दरवाजे पर दीये रख रहे सिपाही की बिजली विभाग के ठेकेदार से कहासुनी हो गई। विरोध बढ़ा तो ठेकेदार ने सिपाही के नाजुक अंग में गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। सिपाही के परिजन फौरन ही उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले के कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर मौरारा निवासी शिशुपाल कानपुर पीएसी में तैनात है। वह दीपावली की छुट्टी पर घर आए थे। भाई बृजभान ने बताया कि शनिवार शाम को वह दीपावली की पूजा कराने के बाद घर के बाहर दीये रख रहे थे। तभी बिजली विभाग के ठेकेदार पिंटू यादव ने सिपाही को अभ्रदता कर दी। विरोध करने पर दोनों में मारपीट हो गई। 


Also Read: कानपुर पिंटू निषाद ‘मॉब लिंचिंग’ पर CM योगी सख्त, आलम समेत अब तक 3 गिरफ्तार, सभी पर NSA लगाने का आदेश


इसी दौरान ठेकेदार ने सिपाही के नाजुक अंग में तमंचा से गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपित ठेकेदार को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया। स्वजन घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।


आरोपी की तलाश शुरू

घायल सिपाही रावतपुर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि जानलेवा हमला करने के प्रयास में रिपोर्ट दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )