Bigg Boss 14: घर वालों से अकेली भिड़ेंगी कविता कौशिक, जान को ‘चमचा’ कहते हुए अली पर लगाए आरोप

हाल ही में बिग बॉस शो में कविता कौशिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। जिसके बाद से ही वो कई घरवालों के निशाने पर हैं। ऐसे लोगों का सामना भी कविता बखूबी कर रहीं हैं। हाल ही में आने वाले एपिसोड में कविता अली और जान पर भड़कती दिखाई देंगी। बिग बॉस 14′ में कविता कौशिक अली गोनी पर ग्रुप में रहकर खेलने का आरोप लगाती हैं। इसी दौरान वह जान कुमार को भी निशाने पर लेंगी।


लो हो गया कॉन्फिडेंस

जानकारी के मुताबिक, कविता कौशिक जो कि बिग बॉस से एविक्ट होने वाली पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने बेघर होने के बाद शो में फिर से एंट्री मारी। लेकिन दूसरी पारी में कविता का कॉन्फिडेंस पूरी तरह से हिला हुआ है। जबसे कविता ने दोबारा एंट्री मारी है वो कहीं गुम सी हैं। उनका दबंग अंदाज खो गया है।


इस बात पर हुई लड़ाई

इसी दौरान आगे आने वाले एपिसोड में कविता कौशिक और अली गोनी के बीच अब जंग दिखने वाली है। कविता कौशिक ने अली पर ग्रुप में रहकर खेलने का आरोप लगाया। कविता का कहना है कि वह इंडिविजुअल खेल रही हैं और अच्छा खेल रही हैं। इसी बीच कविता जान कुमार का चमचा भी कह देती हैं।


प्रोमो में दिख रहा है कि कविता पहले जान से लड़ रही हैं उन्हें चमचा कहकर बुला रही हैं। इसके बाद जान भी उनसे कह रहे हैं कि वो जैसे भी शुरू से हैं कम से कम उनकी तरह नहीं हैं। इसके बाद कविता कहती हैं कि ‘फट ली है सबकी’ इसके बाद पवित्रा और जान,कविता की इस बात का मज़ाक उड़ाते हैं। इसके बाद उनके और अली के बीच झगड़ा होता दिख रहा है, कविता कह रही हैं मेरा यहां कोई दोस्त नहीं है, यहां सबके ग्रुप बने हुए हैं। इस पर अली कहते हैं, ‘आपको किसी को इज्ज़त देनी नहीं आती है आपके पास एक ही मुद्दा है एजाज़ ख़ान बस’। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो जाती है और कविता रोनी लगती हैं और कहती हैं ‘ये घर दोज़क है, उन्हें यहां आना ही नहीं चाहिए था वो इस शो के लिए डिजर्व नहीं करती हैं’।


Also Read: इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह की जोड़ी मचा रही धमाल, वायरल हो रहा Video 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )