जौनपुर: आते-जाते दलित परिवार पर करते थे आपत्तिनजक टिप्पणियां, विरोध करने में परिजनों को भी बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दलित परिवार को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। जब पिटाई के बाद भी दबंगों का मन नहीं भारा तो उन्होंने मकान में रखे अनाज और सामान तोड़कर फेंक दिए। पीड़ित परिवार के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात की गई है।


दोपहर में दी धमकी, रात में बुरी तरह पीटा

सूत्रों ने बताया कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव के कुछ दबंग युवकों का सबरहद गांव में आना जाना है। ये दलित बस्ती के लोगों पर रास्ते से गुजरने पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को राजेंद्र पुत्र मुन्नीलाल ने इसका विरोध किया तो रविवार दोपहर युवकों ने घर पर आ कर देख लेने की धमकी दी थी।


Also Read: चलती ट्रेन में पुलिस ने करवाई ‘शकीरा’ की डिलीवरी, लोगों ने जमकर की सराहना


इसके बाद उसी रात बाइक पर सवार होकर आए दर्जनभर से ज्यादा युवकों ने लाठी डंडे और हॉकी से परिवार के सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इन दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। सभी को बुरी तरह चोटें आई हैं। दबंगों ने मकान में भी जमकर तोड़फोड़ की। शोर-शराबा सुनकर आए ग्रामीणों ने 2 युवकों को पकड़ लिया, जबकि अन्य बाइक छोड़कर भाग निकले।


Also Read: हापुड़: शौहर को छुड़ाने चौकी पहुंची बीवी, सिपाही बोला- मेरे साथ एक रात गुजार लो, पति को छोड़ दूंगा


हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, कोतवाल जयप्रकाश सिंह समेत सर्किल के खेतासराय थाने की फोर्स ने मामले को शांत कराया। जिसके बाद घायलों का उपचार राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कराया गया। पीड़ित परिवार के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात की गई है। मामले की जांच जारी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )