यूपी : घर में घुसकर सपा नेता को मारी गोली, नौकर ने खोली पत्नी की पोल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों के हौसले पस्त होने के बजाय और बुलंद हो गए हैं। अपराधी आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम दे फरार हो जाते हैं जिसके बाद यूपी पुलिस की कार्र प्रणाली सवालों के घेरे में आ जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल जिले के चंदौसी से सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावरों ने समाजवादी पार्टी के नेता की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

 

पत्नी और हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मृतक सपा नेता के भाई की मानें तो उन्हें शक है कि भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, घटना के वक्त घर में मौजूद नौकर ने बताया कि हत्यारा पहले से ही घर में मौजूद था। उसने बताया कि जब 35 वर्षीय सपा नेता चंद्रपाल माली के हत्यारे को पकड़ने की कोशिश की गई तो उनकी पत्नी ने कंधे पर काट लिया, जिसकी वजह से आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।

 

 

पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी और घर के नौकर से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा हत्यारे और मृतक की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि मृतक सपा नेता चंद्रपाल माली प्लाटिंग का काम करते थे। इस सनसनीखेज हत्या की वारदात से कुछ घंटे पहले ही वह अपने नौकर के साथ साइट पर गए थे और शाम को करीब सवा चार बजे घर वापस लौट आए।

 

Also Read: अखिलेश जी दें जवाब, प्रदेश में धमाका करने वाले आतंकियों के मुकदमें क्यों वापस लेना चाहती थी सपा सरकार: शलभ मणि त्रिपाठी

 

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी तो पत्नी सोना ने दरवाजा खोला और वह बाथरूम में चली गई। उस वक्त नौकर दूसरे कमरे में कुछ काम कर रहा था और चंद्रपाल अपने कमरे में आराम कर रहे थे। मृतक के भाई मनोज माली ने बताया है कि करीब दस मिनट बाद अचानक बेड के पास स्टोर का दरवाजा खुला, वहां से किसी ने झांका। इस पर चंद्रपाल की नजर उस शख्स पर पड़ी और उन्होंने उसे पकड़ने के लिए दौड़े तभी व्यक्ति ने चंद्रपाल को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, गोली चंद्रपाल के गले पर लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

नौकर ने की थी पकड़ने की कोशिश

सूत्र बताते हैं कि गोली चलने की आवाज सुनकर नौकर बाहर आया और आरोपी को दबोच लिया था कि तभी बाथरूम से बाहर आई सपा नेता की पत्नी ने नौकर के कंधे पर काट लिया और आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जबकि मृतक सपा नेता की पत्नी का कहना है कि जब वह बाथरूम से बाहर आई तो नौकर ने उसे धक्का दे दिया था और तभी हत्यारा फरार हो गया था।

 

पुलिस का कहना है कि सोनी और नौकर के बयान अलग-अलग हैं। ऐसे में दोनों से कड़ी पूछताछ जारी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )