पुलिस जिसको हमारे समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वो अपनी शिकायत या फ़रियाद लेकर सबसे पहले पुलिस के पास जाता है, हम पुलिस के किसी जवान को भी देखकर आपने आप को सुरक्षित महसूस करते है, पर अगर यही पुलिसवाले किसी के जान के दुश्मन बन जाए या किसी फरियादी की जान ले लें तो आप भी पुलिसवालों से मदद मांगने में दस बार जरूर सोचेंगे, एक ऐसा ही मामाला सामने आया है जहाँ अपनी फ़रियाद लेकर गए एक पति को थाने के पुलिस वालों ने और कोतवाल ने इतनी बेरहमी से पीटा की उसको अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई और अस्पताल में फरियादी गोविंद ने दम तोड़ दिया, इस मामले में कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज़ किया गया है.
सीतापुर के रामपुर कलां थानाक्षेत्र के सुनारन कोड़री दहइया गांव के गोविंद के शव को परिजनों ने शुक्रवार देर रात अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद बीती रात पुलिस अधिकारियों के कहने पर रामपुर कलां कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302, 506 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. लेकिन इन सबके बीच शनिवार को पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस पीड़ित पक्ष के लोगों को धमका रही हैं.
बता दें कि पुलिस पीड़ित परिजनों पर दबाव बनाकर जबरन अंतिम संस्कार करने की भी बात कर रही है. इस वीडियो में सीओ सिधौली के साथ कुछ दारोगा व एक थानाध्यक्ष भी मौजूद है. ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है सीतापुर पुलिस अपनी करनी को छुपाने के लिए किस स्तर पर पहुंच सकती हैं.
क्या था मामला
पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद सुनारन कोड़री दहइया गांव निवासी गोविन्द (35) और उसकी पत्नी मायादेवी को पुलिस रामपुर कलां थाने ले आई थी. दोनों लिखित समझौता करवाकर पत्नी व उसके मायके पक्ष के लोगों को पुलिस ने घर भेज दिया था जबकि पति गोविन्द को थाने में ही रोक लिया था. आरोप है कि उसके बाद गोविन्द को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. बाद में उसे सरैया पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया था.
इसके बाद शव को मंगलवार देर रात गांव में फेंककर फरार हो गई. उधर, पुलिस ने मृतक के भाई से तहरीर लेकर उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया, लेकिन भाई का दावा है कि उससे जबरन इस तरह की तहरीर पर अंगूठा लगवाया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































