चीन में छाया श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ का जादू, जीवन की आखिरी मूवी ने की छप्पड़ फाड़ कमाई

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में अपनी अदाओं से सबको एक नज़र में दीवाना बना देने वाली स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी पांच बार फिल्मफेयर की विनर रह चुकीं हैं, इनकी आखिरी फिल्म मॉम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में श्रीदेवी ने माँ का किरदार निभाया था, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया. श्रीदेवी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वहां के दर्थकों को कहानी से जोड़ कर रखा है.


आपको बता दें कि मॉम श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के करीब पांच साल बाद बनाया गया. वैसे इस फिल्म को इंडिया में बने एक साल से भी ज्यादा हो गया है और चाइना में यह फिल्म अब रिलीज़ हुई है, और खूब चल भी रही है. शुरुआती सप्ताह में इस फिल्म ने 67.93 करोड़ की कमाई की है. अगर ये फिल्म लगातार ऐसे ही चलती रही तो ये चाइना के बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी, जिसने अबतक 100 करोड़ रुपए की कमाई कर शानदार प्रदर्शन किया है.



Related image

Image result for sri devi film mom

फिल्म के सबसे बड़े समीक्षक और फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के द्वारा लोगों को यह खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “चीन में मॉम को चीन में काफी सराहा जा रहा है. ‘मॉम’ ने चीन में शुक्रवार से अब तक कुल 67.93 करोड़ की कमाई की है.”


Also Read: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 का हॉट टीज़र रिलीज़, सेक्स और बोल्ड सीन्स की भरमार


बता दें कि श्रीदेवी की फिल्म मॉम को जी स्टूडियोज इंटरनेशनल ने चाइना में कुल 38,500 सिनेमाघरों में रिलीज किया था. रिलीज होने के पहले ही दिन से इस फिल्म ने लोगों को दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी. इस फिल्म को पहले 22 मार्च को चाइना में रिलीज किया जा रहा था. लेकिन निर्माताओं ने तारीख आगे बढ़ाते हुए इस फिल्म को ‘मदर्स डे’ के मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया. इस फिल्म को अन्य 40 क्षेत्रों में भी रिलीज किया गया, जिसमें पौलेंड, UK, रूस, US और सिंगापुर शामिल है.


Also Read: मिया खलीफा ने अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर दिया बहुत ही बोल्ड पोज़, फोटो देखकर फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )