भुवन बाम और दिव्या दत्ता की शॉट फिल्म ‘प्लस माइनस’ का यूट्यूब पर धमाका

आज कल यूट्यूब का जमाना हैं लोग यूट्यूब से ही लाखों कमा लेते हैं और कई लोग यूट्यूब से ही रातों रात फेमस हो जाते हैं. साथ ही शॉट मूवी को लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं. हाल ही में शॉर्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में यूट्यूब के राजा भुवन और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आ रहें हैं.

 

https://instagram.com/p/BngUJ1RjAb4/?utm_source=ig_embed

 

फिल्म का निर्देश ज्योति कपूर ने किया है इससे पहले उन्होनें ओर भी शॉट फिल्में बनाई है फिल्म ‘प्लस माइनस” में रिलेशनशिप को लेकर काफी ड्रामा दिखाया गया है. फिल्म की कहानी अन्जान लोगों पर आधारित हैं. दिव्या और भुवन भी अन्जान होते है पर ट्रेन में यात्रा करते समय आपस में मिलते हैं. दिव्या ने फिल्म में बोल्ड लड़की का किरदार प्ले किया हैं.

 

 

Also Read : पिंक ड्रेस में नोरा फतेही का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर फैंस हुए घायल

 

फिल्म में रिलेशनशिप को लेकर एक दूसरे के बारे में पता चलता है कि आखिर रिलेशनशिप होता क्या हैं और उन के उतार चढ़ाव के बारे में भी पता लगता हैं. फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म का रिस्पॉन्स काफी अच्छा आया हैं.

 

Also Read : Manmarziyaan Review : हम दिल दे चुके सनम का अपडेट वर्जन है ‘मनमर्जियां’

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )