अलीगढ़ में यज्ञ करके मनाया गया नाथूराम गोडसे का जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

यूपी के अलीगढ़ में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने का मामला सामने आया है. मीडिया रोपोर्ट के मुताबिक गोडसे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में हवन यज्ञ भी किया. इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही. मामला थाना गांधी पार्क के बिदास कंपाउंड का है.


बता दें कि ये अखिल भारत हिंदू महासभा वही संस्था है जिसने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी के प्रतीकात्मक पुतले में गोली मारी थी. इसके बाद से पुलिस ने हिंदू महासभा के हर कार्यक्रम पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी.


नाथूराम गोडसे को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक चुनावी सभा में नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी बता दिया. हासन के इस बयान की देश में जमकर निंदा हुई. इसी दौरान भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हासन से एक कदम आगे जाकर नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया. विपक्ष के विरोध के चलते प्रज्ञा ने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगनी पड़ी. साध्वी के बयान पर बीजेपी ने उन्हें लताड़ लगाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि मैं महात्मा गाँधी पर दिए ऐसे बयानों के लिए साध्वी प्रज्ञा को कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा.


Also Read: जौनपुर: जिला प्रशासन की नाकामी के कारण पूर्व DGP का मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा बरकरार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )