रोते-बिलखते सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में पहुंची शहनाज गिल, तस्वीरें देखकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला के यूँ अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है. पर, इन सबसे में सबसे ज्यादा हाल बुरा है उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल. अभी थोड़ी देर पहले ही अपने सबसे खास दोस्त के अंतिम संस्कार के लिए शहनाज गिल पहुंची हैं. शहनाज गिल की श्मशान घाट से तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें किसी का भी दिल झकझोर देंगी. फोटोज में शहनाज काफी बेसुध सी दिखाई दे रहीं हैं, उस वक्त उनके भाई शहबाज उन्हें संभाल रहे थे.


बेजान दिखीं शहनाज

जानकारी के मुताबिक, टीवी के जाने माने चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला आज फैंस, चाहने वाले और अपनों को रुलाकर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार आज कर दिया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी लोग पहुंचे थे. अंतिम संस्कार पर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार के अलावा उनके जानने वाले, इंडस्ट्री के उनके दोस्त सभी पहुंचे हुए थे लेकिन एक चेहरा जिसे देख हर किसी की आंख और भी नम हो गई वो थीं शहनाज गिल.


सिद्धार्थ की मौत के बाद पहली बार शहनाज स्पॉट हुईं ओशिवारा शमशान घाट पर और उन्हें देखकर ये यकीन करना मुश्किल था कि ये वही शहनाज है जिन्हें अब तक लोगों ने देखा. बिखरे बाल, बदहवास हालत, शरीर में मानो जान ही ना हो. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज टूट चुकी हैं और किस कदर वो बताने के लिए ये तस्वीरें काफी थीं. शहनाज बेसुध हालात में थीं. इस मुश्किल घड़ी में शहनाज गिल के भाई उन्हें ढांढस देते नजर आए. वे बहन का हाथ थामे श्मशान घाट पहुंचे. क्योंकि बाहर लोगों की और मीडियाकर्मियों की काफी भीड़ थी इसलिए शहनाज को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ श्मशान घाट के अंदर ले जाया गया. हमेशा हसने वाली शहनाज की ये हालत देख उनके फैंस काफी उदास हैं.


Also Read: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद वायरल हुई सुशांत सिंह राजपूत के साथ पुरानी फोटो, तस्वीर देखकर टूटा फैंस का दिल


मां ने दी मुखाग्नि

सिद्धार्थ की मां काफी स्ट्रॉन्ग महिला हैं. पति को खोने के बाद सिद्धार्थ और दोनों बेटियों को उन्होंने अकेले पाला. उन्हें अच्छी परवरिश दी. लेकिन अब उनकी आंखों के सामने उनका बेटा भी चला गया. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज से संपन्न हुआ. ओशिवारा शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मां ने कांपते हाथों और नम आंखों से जब बेटे को मुखग्नि दी तो हर किसी का कलेजा फट गया.


Also Read: निधन के बाद वायरल हो रहा सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो रहे फैंस


Also Read: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )