यूपी के मिर्जापुर जिले में रहने वाली एक महिला सिपाही ने दारोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दरअसल, आरोपित दारोगा महिला सिपाही का ही पति है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से आरोपित दारोगा लगातार उसके साथ मारपीट करता है। अब वो इन सबसे परेशान हो चुकी है। जिसके चलते महिला सिपाही ने एएसपी सिटी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्रक के आधार पर कार्रवाई के लिए वाराणसी पुलिस को पत्र भेजा जा रहा है। जिससे आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी प्रियंका महिला सिपाही है। उसकी तैनात जौनपुर जिले में है। चार वर्ष पूर्व महिला सिपाही की शादी वाराणसी के शिवपुर में तैनात दरोगा से हुई थी। महिला सिपाही का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा है। आए दिन उसे मारता पीटता है। पीड़िता ने वाराणसी पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई न होने पर महिला सिपाही शुक्रवार को न्याय की गुहार लेकर एएसपी सिटी कार्यालय पहुंची।
वाराणसी में तैनात है दारोगा
पत्रक सौंप आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि महिला सिपाही ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दरोगा वाराणसी जिले के शिवपुर में तैनात है। इसके चलते पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वाराणसी पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )