भले ही बिग बॉस अभी कुछ ही हफ्तों पहले शुरू हुआ है, बावजूद लोग विजेता के नाम के कयास लगाने लगे हैं। लोगों के अलावा अब घर के सदस्यों ने भी चार फाइनलिस्ट के नामों का ऐलान कर दिया है। दरअसल, सलमान खान द्वारा दिए गए एक टास्क के दौरान सदस्यों ने चार ऐसे कंटेस्टेंट्स के नाम बताए जो विजेता बन सकते हैं।
ये था टास्क
जानकारी के मुताबिक, शो में सलमान खान ने सभी से कहा कि वे अपने मुताबिक उन कंटेस्टेंट्स का नाम लें जिनके लिए उन्हें लगता है कि वे आने वाले हफ्तों में घर में नहीं टिक पाएंगे। सभी ने दो-दो नाम सुझाए। इनमें चार पड़ाव थे। पहला पड़ाव था सातवें हफ्ते का, दूसरा पड़ाव था 11वें हफ्ते का, तीसरा पड़ाव था 13वें हफ्ते का और चौथा था फाइनल वीक का।
टास्क में सबसे पहले एजाज ने सातवें हफ्ते तक सफर करने वालों में कविता और जान का नाम लिया। कविता ने भी अपना और जान का नाम लिया। राहुल ने अभिनव और जान का नाम लिया, निक्की ने भी अभिनव और जान का नाम लिया। जैस्मिन ने भी जान और कविता का नाम लिया। घरवालों के मुताबिक ये डिसाइड किया गया कि 7वें हफ्ते से आगे जान और कविता नहीं जाएंगे।
Also read: Bigg Boss 14: राहुल वैद्य के प्रपोजल पर दिशा ने भेजा रिप्लाई, फैंस में बढ़ी उत्सुकता
आई 11वें हफ्ते तक सफर करने वालों की तो रुबीना ने पवित्रा और निक्की का नाम लिया। एजाज ने पवित्रा और निक्की का नाम लिया। जैस्मिन ने निक्की और पवित्रा का नाम लिया। राहुल ने अभिनव और पवित्रा का नाम लिया। पवित्रा ने एजाज और राहुल का नाम लिया। निक्की ने अभिनव और पवित्रा का नाम लिया। अभिनव ने राहुल का नाम लिया। अली ने पवित्रा और निक्की का नाम लिया। तो 11वें तक गेम खेलने वालों में पवित्रा और निक्की का नाम फाइनल हुआ
अब 13वें हफ्ते तक कौन जाता है इसपर एजाज ने रुबीना और अभिनव का नाम लगा। राहुल ने रुबीना का नाम लिया। जैस्मिन ने राहुल और रुबीना का नाम लिया। रुबीना ने राहुल और एजाज का नाम लिया। अभिनव ने खुद का और राहुल का नाम लिया। अली ने अभिनव और एजाज का नाम लिया। तो 13वें हफ्ते तक राहुल और अभिनव का नाम डिसाइड किया गया।
ये बने फाइनलिस्ट
ऐसे में आखिरकार सबकी सहमती से ये राय रखी गई कि फाइनल वीक में एजाज खान, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक और अली गोनी जाएंगे। हालांकि बड़ी बात ये है कि जान कुमार सानू घर से निकल गए हैं। तो अब देखने वाली बात ये होगी कि घर वालों का ये अंदाजा किस हद तक सही साबित होता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )