मनोरंजन जगत के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के 12वें सीजन का आगाज रविवार को हुआ. इस बार शो की थीम है विचित्र जोड़ियां. भजन सम्राट अनूप जलोटा भी इस बार शो में शामिल हुए हैं. उनकी शिष्या और प्रेमिका जसलीन मथारू उनकी जोड़ीदार के रूप में बिग बॉस में दाखिल हुई हैं. अपने भजनों और गजलों से लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ने वाले अनूप जलोटा का यह रूप अधिकतर लोगों को हैरत में डाल रहा है. कारण है उनकी और जसलीन की उम्र में 37 वर्ष का फासला. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि उम्र में लंबे फर्क के बावजूद दो लोग रिश्ते में बंधे हों. ऐसे तमाम उदाहरण हैं, जहां लोगों ने उम्र को प्रेम के आड़े नहीं आने दिया.
लोकप्रिय भजन गायक पुरुषोत्तम दास जलोटा के घर अनूप जलोटा का 29 जुलाई, 1953 को उत्तराखंड के नैनीताल में जन्म हुआ. पंजाब के शाम चौरासी घराने से संगीत की शिक्षा ली. ऑल इंडिया रेडियो से गायकी शुरू की और जल्द ही प्रसिद्ध हो गए. उन्होंने भजनों के कई एल्बम निकाले. उनके सबसे लोकप्रिय भजनों में ऐसी लागी लगन, मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, जग में सुंदर हैं दो नाम, अच्युतम केशवम, चदरिया झीनी रे झीनी शामिल हैं. भक्तिमय गीतों ने भजन सम्राट की उपाधि दिलाई और 2012 में सरकार ने उन्हें पद्म श्री से नवाजा.
उन्होंने 3 शादी की. उनकी पहली पत्नी गायिका सोनाली सेठ थीं. दोनों साथ में गायिकी करते थे. हालांकि उनकी शादी टिकी नहीं और उनका तलाक हो गया. बाद में सोनाली ने गायक रूपकुमार राठौड़ से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने परिवार के कहने पर बीना भाटिया से शादी की, लेकिन इस बार भी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई. तीसरी बार उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री आइके गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से शादी की. दोनों को एक बेटा भी हुआ लेकिन 2014 में लिवर खराब हो जाने से मेधा की मृत्यु हो गई. इसके बाद वे जसलीन से मिले. दोनों 3 साल से प्रेम संबंध में हैं.
जसलीन 11 वर्ष की उम्र से संगीत सीख रही हैं. उन्होंने शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत का प्रशिक्षण लिया है. उनके पिता केसर मथारू फिल्म निर्माता हैं. जसलीन ने द डर्टी रिलेशन फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था.
वहीँ जब जसलीन के पिता केसर से पूछा गया कि अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशनशिप के बारे में उन्हें कोई जानकारी थी? इस पर जसलीन के पिता ने कहा कि ”मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरु और शिष्या की जोड़ी के रूप में बिग बॉस के घर में दस्तक देंगे. वहां पर वे रियाज करेंगे और गानें गाएंगे. दोनों के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद पूरी फैमिली हैरान रह गई.”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )