सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे लोग, कोमा में पहुंची फैन

बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई हैरान है. सिद्धार्थ की मौत ने न सिर्फ उनके करीबियों बल्कि उनके फैंस को भी काफी गहरा झटका दिया है. दरअसल, सिडनाज की एक फैन को उसके घर के वॉशरूम में बेहोश पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने कहा कि वह (सिडनाज की फैन) आंशिक रूप से कोमा में है क्योंकि उनकी आंखों की पुतली और अंग प्रतिक्रियाशील नहीं हैं.


सिड के दोस्त ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ के दोस्त डॉ. जयेश ठाकर ने इस बात की जानकारी दी है कि सिडनाज की एक फैन उनकी मौत की खबर सुनकर बाथरूम में बेहोश पाई गई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दोस्तों, अपने परिवार और दोस्तों से बात करो, अकेले मत रहो, सिडनाज के एक प्रशंसक को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि वह वॉशरूम में बेहोश पाई गई थी. अपना ख्याल रखें … उसके लिए प्रार्थना करें.


वहीं डॉक्टरों ने बताया कि फैन कोमा में चली गई है. डॉक्टर ने कहा कि वह ज्यादा तनाव के कारण आंशिक कोमा में है. उसकी बॉडी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. मैं चाहता हूं कि हर प्रशंसक और समर्थक शांत रहें, ज्यादा सोचना बंद करें, और अपना दिमाग विचलित ना करें, मुझे पता है कि यह आसान नहीं है.


हार्ट अटैक से हुई मौत

40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शहनाज गिल से जुड़ा था और दोनों को फैंस सिडनाज के नाम से जानते थे लेकिन अब केवल नाज रह गईं क्योंकि सिड ने तो दुनिया अलविदा कह दिया. सोशल मीडिया पर अक्सर सिडनाज हमेशा ट्रेंड करता रहता था. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी सपोर्ट करते थे. बिग बॉस में दोनों की दोस्ती और लव एंगल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया था. सिद्धार्थ और शहनाज ने गंभीर तरीके से तो कभी भी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था लेकिन शहनाज अक्सर कहती रहती थीं कि सिद्धार्थ उनके सबसे करीब हैं. यहां तक की बिग बॉस में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी तारीफ सिर्फ सिद्धार्थ ही कर सकते हैं.


टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. वह हाल ही शहनाज गिल के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आए थे. सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था. .


Also Read: निधन के बाद वायरल हो रहा सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो रहे फैंस


Also Read: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )