पीलीभीत जिले में लोगों द्वारा सिपाही दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी लोगों के साथ अभद्रता करते हुए उत्पाद मचा रहे थे. जिसके बाद लोगों ने दोनों को घेर पर पहले तो पिटाई की फिर पुलिस को मामले की खबर दी. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी दिनेश कुमार प्रभु आरोपी दरोगा व सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के मद्देनजर पूरनपुर तहसील क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. शुक्रवार को भी स्थानीय पुलिस लाइन से एक दारोगा और कुछ सिपाहियों को पूरनपुर ड्यूटी के लिए भेजा गया था. लोगों का आरोप है कि शाम को लौटते समय कुछ पुलिस कर्मी शराब पीकर धुत हो गए. सफेद रंग की स्कार्फियो कार से पीलीभीत आते समय गजरौला थाने से कुछ दूर रुकी. कार से उतरने के बाद दरोगा सुभाष चौधरी व सिपाही मोहित उपाध्याय ने वहां बाइक सवार राहगीरों को रोककर पीटना शुरू कर दिया. इनके साथ मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस दौरान कुछ अन्य राहगीरों को भी पुलिस वालों ने मारा पीटा.
एसपी ने किया सस्पेंड
पुलिस कर्मियों का उत्पात देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ ने एक दारोगा और सिपाही को पकड़ लिया. जबकि अन्य पुलिस कर्मचारी कार से फरार हो गए. इस बीच किसी राहगीर ने थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पुलिस कर्मियों को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचा दिया गया. घटना स्थल हाईवे से गुजरने वाले हर शख्स से खाकी की धूमिल होती छवि को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस की जमकर फजीहत हो रही, वहीं, मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही एसपी दिनेश कुमार प्रभु आरोपी दरोगा व सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )