उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडेय (SP MLA Manoj Pandey) ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टीप्पणी की है, इतना ही उन्होंने जनता को महामूर्ख बताया है. सपा विधायक के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल है. मनोज पांडेय ने इस वीडियो में पीएम मोदी को नटवरलाल करार देते हुए देश का सबसे बड़ा झूठा करार दिया है, इतना ही ग्राम प्रधान को गालियां भी दीं. वीडियो वायरल होने के बाद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली में मनोज पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल विधायक सपा मनोज पांडेय ग्राम पंचायत पट्टी रहस कैथवल में एक मीटिंग में शामिल हुए थे. यहां 30 से 40 से ज्यादा व्यक्ति नहीं मिलने पर सपा विधायक अपना आपा खो बैठे. उन्होंने क प्रधान पर अपनी नाराजगी उतारते हुए कहा कि प्रधान सा%* झूठा है़. यही नहीं उन्होंने वहां उपस्तथित जनता को महामूर्ख करार दे दिया. मनोज पांडेय यहीं नहीं रूके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा झूठा और मक्कार है. मनोज पांडेय ने कहा, वह वोट के लिए किसी कि भी कसम खा सकते हैं. देश का झूठा नंबर वन है…. वीडियो में वह कहते दिखायी दे रहे हैं कि यह बहुत बड़ा नटवरलाल है. देखिएगा 2022 में अपनी सरकार बनने जा रही है उसके बाद इनका भंडाफोड़ किया जाएगा.
वायरल वीडियो पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र बहादुर सिंह ने उनके खिलाफ ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. विवाद बढ़ता देख विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि इस वीडियो के आगे और पीछे का हिस्सा काटा गया है. वहीं इस मामले पर सियासत शुरू हो गई. रायबरेली के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर ही बयानबाजी शुरू कर दी. हरचंदपुर के विधायक राकेश सिंह का कहना है कि अगर ऊँचाहार की जनता मनोज पांडेय को विधायक बना रही है तो महामूर्ख है तभी वह उनको विधायक बना रही है. वह अपने को प्रबुद्ध वर्ग का अध्यक्ष कहते है तो और अगर उनका अध्यक्ष ऐसा बोलते हैं तो उनके समाज की क्या इज्जत रह जाएगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसका मूल्यांकन करना चाहिए. 2022 में जनता इसका मूल्यांकन करेगी. विधायक राकेश सिंह यहीं पर नहीं रुके उन्होंने मनोज पांडे की तुलना धृतराष्ट्र से कर डाली.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )