लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक ओर प्रदेश में गुंडों माफियाओं के सफाए की बात कर रहे हैं वहीं उनकी नाक के नीचे पड़ने वाली सीवर लाइन के टेंडर को लेकर माफिया के गुर्गे द्वारा एक कांट्रेक्टर को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक जल निगम की ओर से मुख्यमंत्री आवास कालीदास मार्ग पर सीवर लाइन डाली जानी है। बीती 18 सितंबर को इसका टेंडर करीब 21 करोड़ रुपये का डाला जाना था। इस टेंडर को लेकर राजाजीपुरम निवासी कांट्रेक्टर अंगेश कुमार सिंह ने अपनी फर्म अंगराज कंस्ट्रशन की ओर से टेंडर डाला था। इस पर उन्हें फोन कर टेंडर न डालने के लिए धमकाया गया। ब्रेकिंग ट्यूब को मिली आडियो क्लिप में धमकी देने वाला शख्स टेंडर वापस ने लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता सुनाई पड़ रहा है।
अंगेश सिंह के मुताबिक धमकी देने वाला अतुल सिंह खुद को पूर्वांचल के अवध क्षेत्र के एक बाहुबलि का करीबी बताता है। इस बाबत उन्होंने अतुल सिंह और दीनू श्रीवास्तव के खिलाफ तालकटोरा थाने में रपट दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी और अपने परिवार की जानमाल की रक्षा करने की गुहार भी लगाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































