जहाँ एक तरफ यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल लगातार ये कह रहे हैं कि पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब न करें। खाकी की गरिमा को बनाये रखें, वहीँ दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मी ही उनकी बातों को हवा में उड़ा रहे हैं. ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले का है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा साहब कोतवाली के अंदर सिगरेट पीते दिखाई दिए. वीडियो सामने आने के बाद दरोगा पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है.
फरियादियों के सामने पी रहे सिगरेट
जानकारी के मुताबिक, वैसे तो सभी कोतवाली में साफ़ साफ़ बड़े शब्दों में धूम्रपान निषेध लिखा होता है, पर ये नियम शायद सिर्फ आम जनता के लिए बना हुआ है. दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली में तैनात दरोगा सुबोध यादव का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वो ऑफिस में बैठ कर फरियादियों के सामने ही सिगरेट के कश ले रहे हैं.
यहाँ देखें वीडियो-
एसपी ने दिलाई थी शपथ
बड़ी बात ये है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को धूम्रपान निषेध की शपथ दिलाई थी. जिसके बाद कोतवाली और थानों में ‘धूम्रपान निषेध धूम्रपान करने पर अर्थदंड और कारावास की होगी सजा’ का नोटिस भी लगा हुआ है. बावजूद इसके दरोगा की इस हरकत ने एक बार फिर विभाग पर सवाल उठा दिए हैं.
INPUT: Abhishek Gupta
Also Read: गोरखपुर: फरियादी से बदसलूकी करने को रोका तो भड़के दीवान साहब, महिला सिपाही को दी देख लेने की धमकी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )