Bigg Boss 14: दो हिस्सों में बंटा ‘बिग बॉस’ का घर, जास्मिन-रुबीना की दोस्ती में आई दरार

जैसे जैसे बिग बॉस के फाइनल्स की तरफ बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे शो में रोमांच बढ़ता जा रहा है। हाल ही में प्रसारित एपिसोड में घर का कैप्टन बनने की दौड़ में घर वाले दो हिस्सों में बंट गए हैं। इस टास्क के दौरान रुबीना जास्मिन की दोस्ती में भी दरार पड़ गई। इसके साथ ही रुबीना की अभिनव के साथ भी बहस हो गई। वहीं मौजूदा कप्तान कविता ने जब अपना फैसला सुनाया जहां वे कुछ टास्क में घरवालों की नजर में पक्षपात करती नजर आईं।


ये था टास्क

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को शो में कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें कव‍िता कौश‍िक मुख‍िया को बनाया गया। इस टास्क में दो पर‍िवारों के रूप में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक को दो अलग-अलग पर‍िवारों में बांटा गया था। अब उन्हें किचन, बेडरूम और बाथरूम की दोवदारी रखनी थी। इसी टास्क का कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन एक-दूसरे से लड़ती हुई नजर आ रही हैं।


इस टास्क के तहत रुबीना, अभिनव, पवित्रा, एजाज और कविता को लिविंग रूप का हिस्सा दे दिया गया है। वहीं दूसरे परिवार को किचन और बाथरूम का हिस्सा दिया गया है। दूसरे परिवार में निक्की तंबोली, अली गोनी, जैस्मिन और राहुल हैं। 


Also read: Bigg Boss 14: तो क्या भूतिया है ये ‘बिग बॉस’ का ये घर ?, किसी को दिखी काली परछाई तो किसी को पड़ा चांटा


आपस में भिड़ीं जास्मिन और रुबीना

घर में निक्की विवाद के दौरान ही जैस्मिन और रुबीना के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी लेकिन उसके बाद ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रुबीना ने खाना खाने से ही मना कर दिया। उन्होंने जैस्मिन की सोच को भी छोटा बता दिया। दोनों ही तरफ से कई तरह की बाते कही गईं, लेकिन ये तकरार खत्म होती नहीं दिखी। अब आने वाले एपिसोड भी इस बदले समीकरण का असर देखने को मिलने वाला है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )