Asia Cup 2018 : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपनी टिप्पणी के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. अक्सर स्टम्प माइक में महेंद्र सिंह धोनी की आवाज पकड़ी जाती है जिसमें वह टीम के खिलाड़ियों को कुछ न कुछ निर्देश देते रहते हैं. धोनी की स्टम्प माइक की ये रिकॉर्डिंग्स कई बार काफी मजाकिया होती हैं, जिन्हें सुनकर खूब हंसी आती है. वहीं कई बार धोनी के स्टम्प माइक वीडियोज देखकर धोनी की क्रिकेटिंग दिमाग को भी समझा जाता है कि विकेट के पीछे रहकर धोनी का दिमाग किस तरह से चलता है. वह कप्तान रहें या ना रहें लेकिन जब भी वह फील्ड पर रहते हैं, कप्तानों और गेंदबाजों को सलाह देते रहते हैं. यह कीमती सलाहें स्टम्प माइक में कैद होती रहती हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा सहित 5 खिलाड़ियों को आराम दिया. इस मैच में लगभग 2 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी की. यह कप्तान के रूप में धोनी का 200वां वन डे मैच था. इस मैच के दौरान भी धोनी लगातार गेंदबाजों और फील्डरों को दिशा निर्देश देते नजर आए.
मध्य ओवरों के दौरान गेंदबाज कुलदीप यादव फील्डिंग में कुछ बदलाव करना चाहते थे, जबकि कप्तान धोनी इसके लिए तैयार नहीं थे. जब कुलदीप लगातार फील्डिंग में बदलाव की जिद करने लगे तो धोनी ने उन्हें लगभग हड़काते हुए कहा, ‘बॉलिंंग करेगा या बॉलर चेंज करें?’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग चटखारे लेकर इसे शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए…
Kuldeep Yadav asking Dhoni to change fielder's location
Dhoni : "Bowling karega ya bowler change kare". 😂😂#INDvAFG #AsiaCup2018 pic.twitter.com/mlYzatzKAS
— Amit 🔱 (@heyloAmit) September 25, 2018
Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )