UP में अतीक-मुख्तार के बाद अब माफिया खान मुबारक का अवैध साम्राज्य होगा ध्वस्त

उत्तर प्रदेश में लगातार ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। जिसके अन्तर्गत अब टॉप 10 माफियाओं ने शामिल खान मुबारक के लखनऊ में बने अवैध साम्राज्य को अम्बेडकरनगर प्रशासन ढहाने की तैयारी में है। दरअसल, इसके लिए बुधवार को कुर्की के लिए अंबेडकरनगर पुलिस टीम लखनऊ पहुंच गई। जिले के डीएम ने खान मुबारक की अवैध संपत्ति को जब्त करने के आदेश का लेटर लखनऊ डीएम को दे दिया है।


अम्बेडकरनगर डीएम ने लखनऊ डीएम को दिया लेटर

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल माफिया सरगना खान मुबारक व उसके गुर्गों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। अम्बेडकरनगर पुलिस ने लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक कॉम्प्लेक्स में उसके चार कमरों वाले आलीशान घर को खोज निकाला था। इसके बाद से ही पुलिस घर को कुर्क करने की तैयारी में जुट गई थी।


Also Read: Love Jihad कानून का पहला आरोपी बरेली से गिरफ्तार, किसान की बेटी को जबरन बनाना चाहता था मुस्लिम


इसके लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर हंसवर पुलिस ने जरूरी प्रक्रिया को पूरा कराया। इस बीच बड़ी खबर यह है कि हंसवर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने माफिया खान मुबारक के लखनऊ स्थित बेशकीमती घर को कुर्क करने की अनुमति गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत दे दी है। इसकी एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ को भेजी गई है। ऐसा इसलिए, जिससे कुर्की की प्रक्रिया को स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरा कराया जा सके।


लगातार जारी है कार्रवाई का दौर

कई जिला प्रशासनों और सरकार ने मिलकर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा, बजन सिंह बद्दो और अब खान मुबारक जैसे कई माफियाओं और उनके करीबियों या गुर्गों जैसे डॉ. आज़म, बली पंडित, हिमांशु त्रिपाठी को अपने रडार पर रखा है। इन सभी के अवैध साम्राज्य को कुर्क कर सब के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )