देश भर में PFI के 26 ठिकानों पर ED का छापा, CAA विरोधी प्रदर्शनों में विदेशी फंडिंग से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के देश भर में स्थित 26 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की सूत्रों ने बताया कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में तलाशियां ली जा रही हैं। वहीं, यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, आगरा और शामली जिले में छापा मारा गया है।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया को विदेशों से हो रही लगातार फंडिंग के मामले में लखनऊ और बाराबंकी के साथ प्रदेश में आगरा व शामली में एक साथ छापा मारा है। इनके साथ ही पीएफआइ के दिल्ली, कर्नाटक व महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में इनके कुल 26 ठिकानों पर छापा मारा गया है। कार्रवाई का उद्देश्य कई मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के संबंध में साक्ष्य एकत्र करना था, जो कि पीएफआई और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।


Also Read: UP में लव जिहाद कानून का दिखने लगा असर, लखनऊ में पुलिस ने रुकवाई मुस्लिम युवक हिन्दू युवती की शादी


बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के अगासड़ गांव के राशिद के घर प्रवर्तन विभाग की टीम ने दबिश दी। यहां पर छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को फंडिंग को लेकर है। इसी थाना के बहरौली के नदीम को लखनऊ पुलिस ने दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया था। नदीम पीएफआई का कोषाध्यक्ष बताया जाता है। लखनऊ में भी कैसरबाग तथा लालबाग क्षेत्र में छापा मारा गया है।


ईडी का तलाशी अभियान पीएफआई की फंडिंग से संबंधित जांच को लेकर है, क्योंकि जांच के दौरान इसे लेकर सबूत मिले हैं। दिल्ली में दक्षिण पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया क्षेत्र में तलाशी हो रही है। वहीं केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई नेताओं के घरों की तलाशी ली जिसमें इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.एम.ए. सलाम का घर भी शामिल है।


Also Read: Love Jihad कानून का पहला आरोपी बरेली से गिरफ्तार, किसान की बेटी को जबरन बनाना चाहता था मुस्लिम


मलप्पुरम में पीएफआई सचिव नसरुद्दीन एलमारेम की संपत्तियों पर भी तलाशी ली गई। वहीं ईडी अधिकारियों की एक अन्य टीम ने तिरुवनंतपुरम में पीएफआई के एक और शीर्ष नेता अशरफ मौलवी के घर पर तलाशी ली। पीएफआई दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में 2019 के सीएए-विरोधी प्रदर्शनों में अपनी भूमिका को लेकर ईडी की जांच के घेरे में है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )